BSE का बड़ा एक्शन! बदल गई इन 57 कंपनियों के शेयरों की सर्किट लिमिट, देखें पूरी लिस्ट

प्राइस बैंड किसी शेयर की डेली के भाव में उतार-चढ़ाव की अधिकतम सीमा होती है. यानी, किसी स्टॉक की कीमत एक ही ट्रेडिंग सेशन में इस दायरे से ऊपर या नीचे नहीं जा सकती. इसे सर्किट लिमिट या डे प्राइस बैंड भी कहा जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य बाजार में अचानक होने वाले तेज मूवमेंट और हेरफेर (manipulation) पर नियंत्रण रखना है, ताकि निवेशकों के हितों की रक्षा की जा सके.

BSE का बड़ा एक्शन! Image Credit: Getty Images, canva

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 57 कंपनियों के शेयरों की सर्किट लिमिट या प्राइस बैंड में बदलाव करने का फैसला लिया है. यह बदलाव 27 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा. इस कदम का उद्देश्य बाजार में असामान्य ट्रेडिंग गतिविधियों को रोकना और निवेशकों को संभावित जोखिम से बचाना है. BSE अपने नियमित सर्विलांस मैकेनिज्म के तहत उन शेयरों की पहचान करता है जिनमें कीमत या वॉल्यूम में अचानक तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. ऐसे मामलों में एक्सचेंज सुरक्षा के तौर पर संबंधित शेयरों की प्राइस बैंड लिमिट को 2 फीसदी, 5 फीसदी या 10 फीसदी तक घटा सकता है.

प्राइस बैंड क्या है?

प्राइस बैंड किसी शेयर की दैनिक कीमत में उतार-चढ़ाव की अधिकतम सीमा होती है. यानी, किसी स्टॉक की कीमत एक ही ट्रेडिंग सेशन में इस दायरे से ऊपर या नीचे नहीं जा सकती. इसे सर्किट लिमिट या डे प्राइस बैंड भी कहा जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य बाजार में अचानक होने वाले तेज मूवमेंट और हेरफेर (manipulation) पर नियंत्रण रखना है, ताकि निवेशकों के हितों की रक्षा की जा सके.

क्रम संख्याकंपनी का नामकरंट प्राइस बैंड (%)नया प्राइस बैंड (%)
1AA Plus Tradelink Limited510
2Astmangalam Finance Limited520
3ABM Knowledgeware Limited105
4Amalgamated Electricity Company25
5MK Products Limited520
6Anirit Ventures Limited52
7Avance Technologies Limited25
8AVI Products India25
9BCC Fuba India Limited25
10BGIL Films and Technologies25
11Bhagyangar India Limited520
12Bhatia Color Chem Limited25
13Bits Limited105
14Capitalnumbers Infotech520
15Chandni Machines Limited2010
16Citadel Realty and Developers520
17Concord Drugs Limited510
18DSM Fresh Foods Limited520
19Esha Media Research Limited25
20Genesis IBRC India52
21Indiabulls Enterprises Limited510
22Inducto Steel Limited25
23Kinetic Engineering520
24Lords Chloro Alkali520
25Lords Ishwar Hotels Limited105
26Mangal Compusolution Limited520
27Moria Industries Limited520
28Mishka Exim Limited510
29Miven Machine Tools Limited25
30MRC Agrotech Limited25
31Navkar Urbanstructure Limited25
32Nector Lifesciences Limited25
33Om Metallogic Limited2010
34Premier Energy and Infrastructure25
35Purple Entertainment Limited2010
36Rainbow Foundations Limited25
37Rapict Carbides Limited510
38RDB Real Estate Constructions25
39Restyle Ceramics Limited510
40Sunblue Corporation Limited25
41Sarthak Industries Limited520
42Sodhani Capital Limited105
43Som Datt Finance Corporation510
44Sunrise Efficient Marketing25
45Tal Enterprises Limited520
46Tamilnadu Petroproducts Limited520
47Tamilnadu Steel Tubes Limited25
48Tesil Chemicals and Hydropower Limited25
49Terra Software Limited25
50Valencia India Limited510
51Vandan Foods Limited510
52Waxfab Enterprises Limited25
53Vefin Solutions Limited520
54Wardwizard Foods and Beverages25
55Welshpan Investments and Commercials520
56Exelpomok Design and Tech205
57Yogi Limited510

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.