Closing Bell: मेटल, ऑटो और आइटी के दम पर संभला बाजार, एक दिन में 3.33 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

वैश्विक और घरेलू मार्चे पर जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय बाजार लगातार मजबूती दिखा रहा है. बुधवार को ब्रॉड मार्केट में जहां चौतरफा खरीदारी दिखी. वहीं, सेक्टोरल मार्केट में मिलाजुला कारोबार हुआ. खासतौर पर मेटल, ऑटो और आईटी सेक्टर में हुई खरीदारी से दिन के आखिर में बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए.

शेयर मार्केट Image Credit: freepik

Share Market में बुधवार को मेटल, ऑटो और आईटी सेक्टर में हुई खरीदारी के चलते दिनभर चली उठापटक के बाद बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स जहां 182 अंक तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 89 अंक तेजी के साथ बंद हुआ. इसके अलावा सभी ब्रॉड मार्केट इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, वहीं सेक्टोरल मार्केट में प्राइवेट बैंक को छोड़ सभी इंडेक्स में तेजी का रुख रहा. बाजार में बुधवार को आई तेजी की वजह से लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 3.33 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. मंगलवार को पांच हजार से ज्यादा कंपनियों का मार्केट कैप 43,184,842.4 करोड़ रुपये रहा, जो बुधवार को बढ़कर 43518434.6 करोड़ रहा. इस तरह एक दिन में मार्केट कैप में 3.33 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.

सेंसेक्स को किसने संभाला?

टाटा स्टील के FY 25 Q4 के शानदार नतीजों का असर पूरे मेटल सेक्टर पर देखने को मिला है. बुधवार को टाटा स्टील ने सेंसेक्स के साथ ही पूरे मेटल सेक्टर में तेजी को लीड किया. सेंसेक्स में दिन की शुरुआत मंगलवार की क्लोजिंग 81,148.22 अंक से हल्की तेजी के साथ 81,278.49 अंक पर ओपन हुआ. इसके बाद 81,691.87 अंक इंट्रा डे हाई तक पहुंचा, जहां से मुनाफावसूली हुई और 80,910.03 अंक के इंट्रा डे लो तक चला गया. इसके बाद दिन के आखिर में 0.22% फीसदी तेजी के साथ 182.34 अंक बढ़कर 81,330.56 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान 30 में से 21 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. टाटा स्टील 3.88 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, 1.78 फीसदी गिरावट के साथ एशियन पेंट्स टॉप लूजर रहा.

निफ्टी भी हरियाली में बंद

निफ्टी की ओपनिंग सेंसेक्स की तरह ही मंगलवार की क्लोजिंग से हल्की तेजी के साथ 24,613.80 अंक पर हुई. इसके बाद 24,767.55 अंक इंट्रा डे हाई और 24,535.55 अंक के इंट्रा डे लो के बीच कारोबार करते हुए 0.36% अंक की तेजी के साथ 88.55 अंक बढ़कर 24,666.90 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स की तरह ही टाटा स्टील टॉप गेनर रहा.

ब्रॉड मार्केट में चौतरफा तेजी

ब्रॉड मार्केट में बुधवार को चौतरफा खरीदारी हुई. इस दौरान वोलेटिलिटी ट्रैकर इंडिया विक्स में 5.35 फीसदी की कमी आई है. इसके अलावा 1.63 फीसदी तेजी के साथ निफ्टी माइक्रोकैप 250 टॉप गेनर इंडेक्स रहा.

ब्रॉड मार्केट इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी 10025,193.300.42
निफ्टी 20013,677.950.54
निफ्टी 50022,499.500.67
निफ्टी मिडकैप 5015,848.600.76
निफ्टी मिडकैप 10056,136.401.11
निफ्टी स्मॉलकैप 10017,147.451.44
इंडिया वीआईएक्स17.23-5.35
निफ्टी मिडकैप 15020,637.901.27
निफ्टी स्मॉलकैप 508,238.301.39
निफ्टी स्मॉलकैप 25016,038.301.41
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40018,972.351.32
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2515,546.100.88
निफ्टी लार्जमिडकैप 25015,759.350.85
निफ्टी टोटल मार्केट12,649.100.71
निफ्टी माइक्रोकैप 25022,416.851.63
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड17,055.351.04

सेक्टोरल मार्केट में मेटल की मजबूती

ब्रॉड मार्केट की तरह ही बुधवार को सेक्टोरल मार्केट में भी चौतरफा खरीदारी का रुख रहा. इस दौरान निफ्टी मेटल में जहां 2.46 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर इंडेक्स रहा. वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैंक एक मात्र इंडेक्स रहा, जो लाल निशान में बंद हुआ.

सेक्टोरल इंडेक्स क्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी ऑटो23,356.850.82
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5028,007.250
निफ्टी एफएमसीजी56,351.700.03
निफ्टी आईटी37,853.551.34
निफ्टी मीडिया1,637.051.27
निफ्टी मेटल9,052.102.46
निफ्टी फार्मा21,480.500.57
निफ्टी पीएसयू बैंक6,609.600.56
निफ्टी प्राइवेट बैंक27,348.50-0.19
निफ्टी रियल्टी8811.7
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स13,986.000.62
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स37,885.350.09
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,396.001.22
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर41,559.650.85
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक28,223.100.89
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज17,002.101.49
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,838.851.36