Closing Bell: निफ्टी-सेंसेक्स में गिरावट जारी; मारुति, सिप्ला और टाटा मोटर्स के शेयरों ने डुबोया, 4% तक टूटे

7 जनवरी को घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 102 अंक फिसलकर 84,961 और निफ्टी 38 अंक गिरकर 26,140 पर बंद हुआ. आईटी और मिडकैप इंडेक्स बढ़त में रहे, जबकि टाइटन चढ़ा और मारुति सबसे ज्यादा टूटा.

शेयर मार्केट Image Credit: @Canva/Money9live

7 जनवरी को दिनभर की उतार-चढ़ाव भरी ट्रेडिंग के बाद घरेलू शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 102.20 अंक या 0.12% फिसलकर 84,961.14 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 50 भी सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 37.95 अंक या 0.14% टूटकर 26,140.75 पर बंद हुआ. सेक्टोरल इंडेक्स में भी मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. निफ्टी आईटी व निफ्टी मिड कैप हरे निशान में बंद हुए जबकि ज्यातादर सेक्टर के इंडेक्स में गिरावट हावी रही.

सेंसेक्स का हाल

सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 84,620.40 पर की थी और कारोबार के दौरान 85,075.99 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा, जबकि इसका निचला स्तर 84,617.49 रहा. इससे पहले यह 85,063.34 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो टाइटन के शेयर में सबसे अधिक 3.96% की तेजी रही और मारुति के शेयर सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए. इसमें 2.78% की गिरावट हुई.

StockPriceChange
TITAN4273.80+3.96%
HCLTECH1651.30+2.17%
TECHM1629.70+1.80%
INFY1639.30+1.75%
SUNPHARMA1783.00+1.30%
TCS3295.80+1.23%
ICICIBANK1425.90+1.07%
ETERNAL280.65+0.68%
BEL415.40+0.58%
LT4156.00+0.35%
TRENT4058.00+0.25%
KOTAKBANK2147.30+0.03%
AXISBANK1294.00+0.03%
ITC342.15-0.09%
ULTRACEMCO12170.00-0.25%
RELIANCE1504.00-0.25%
ADANIPORTS1465.00-0.56%
NTPC348.80-0.58%
BAJAJFINSV2031.70-0.61%
M&M3755.00-0.78%
BAJFINANCE969.70-0.83%
BHARTIARTL2084.85-1.00%
SBIN1007.35-1.12%
HDFCBANK950.80-1.21%
TATASTEEL183.70-1.34%
ASIANPAINT2807.20-1.34%
HINDUNILVR2388.85-1.50%
POWERGRID264.05-1.66%
TMPV362.75-1.67%
MARUTI16814.55-2.78%

निफ्टी का हाल

निफ्टी 50 भी सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी 37.95 अंक या 0.14% टूटकर 26,140.75 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान निफ्टी ने 26,143.10 पर ओपनिंग की, जबकि दिन का उच्चतम स्तर 26,187.15 और न्यूनतम स्तर 26,067.90 दर्ज किया गया. टाइटन और एचसीएल टेक के शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे जबकि सिपला और मारुति के शेयर टॉप लूजर रहे.

टॉप गेनर

SYMBOLLTPCHNG%CHNG
TITAN4,273.90162.103.94%
HCLTECH1,654.5038.202.36%
WIPRO270.354.751.79%
TECHM1,630.0028.201.76%
JIOFIN303.705.151.73%

टॉप लूजर
SYMBOLLTPCHNG%CHNG
CIPLA1,465.30-65.50-4.28%
MARUTI16,806.00-486.00-2.81%
TMPV363.00-5.90-1.60%
POWERGRID264.25-4.30-1.60%
MAXHEALTH1,034.90-16.70-1.59%