Closing Bell: मॉक ड्रिल से बाजार सावधान! सेंसेक्स 156 और निफ्टी 82 अंक टूटकर बंद, 7.50 लाख करोड़ स्वाह

भारतीय बाजार मंगलवार को भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंक बढ़ने पर सचेत दिखा. बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी के साथ ही ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल मार्केट के तमाम इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. सेक्टोरल मार्केट में सिर्फ निफ्टी ऑटो ही हरे निशान में बंद हुआ.

शेयर मार्केट Image Credit: freepik

पहलगाम हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा, लेकिन बाजार ने इस मसले पर अब तक खास रिएक्शन नहीं दिया है. लेकिन, मंगलवार 6 मई को बाजार की चाल में पहली बार इस मुद्दे का असर दिखा है. क्योंकि, 1971 के बाद पहली बार देश में नागरिकों को सुरक्षित रहने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. हालांकि, अब भी बाजार की प्रतिक्रिया बहुत संयमित है. संसेक्स जहां मंगलवार को 156 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में इस दौरान 82 अंक की गिरावट आई है. हालांकि, बाजार में चौतरफा बिकवाली हुई है, जिससे लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैप में 7.50 लाख करोड़ से ज्यादा की कमी आई है.

कैसा रहा सेंसेक्स का हाल?

6 मई को सेंसेक्स की ओपनिंग 80,907.24 अंक पर हुई. इसके बाद 80,481.03 अंक के इंट्रा डे लो और 80,981.58 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार करते हुए 0.19 फीसदी गिरावट के साथ 155.77 अंक टूटकर 80,641.07 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में से 11 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. भारती एयरटेल 1.66 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. वहीं, 3.08 फीसदी गिरावट के साथ इटर्नल टॉप लूजर रहा.

कैसा रहा निफ्टी का प्रदर्शन?

सेंसेक्स की तरह मंगलवार को निफ्टी में भी गिरावट रही. 24,500.75 अंक पर ओपनिंग के बाद 24,331.80 अंक के इंट्रा डे लो और 24,509.65 अंक के इंट्रा डे हाई के बीच कारोबार किया. दिन के आखिर में निफ्टी 0.33% फीसदी की गिरावट के साथ 81.55 अंक टूटकर 24,379.60 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान निफ्टी के 50 में से 16 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए. 2.48 फीसदी तेजी के साथ हीरो मोटो टॉप गेनर स्टॉक रहा. वहीं, 4.30 फीसदी गिरावट के साथ अडानी एंटरप्राइजेज टॉप लूजर स्टॉक रहा.

ब्रॉड और सेक्टोरल मार्केट बेहाल

मंगलवार को बेंचमार्क इंडेक्स में भले ही बड़ी गिरावट नहीं हुई. लेकिन, ब्रॉड मार्केट और सेक्टोरल मार्केट के तमाम इंडेक्स में जोरदार गिरावट हुई है.

इंडेक्स क्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी 10024,837.45-0.69
निफ्टी 20013,407.25-0.95
निफ्टी 50021,956.60-1.07
निफ्टी मिडकैप 5015,120.70-2.12
निफ्टी मिडकैप 10053,435.85-2.27
निफ्टी स्मॉलकैप 10016,195.15-2.5
इंडिया वीआईएक्स193.58
निफ्टी मिडकैप 15019,646.20-2.01
निफ्टी स्मॉलकैप 507,803.05-2.84
निफ्टी स्मॉलकैप 25015,181.45-2.23
निफ्टी मिडस्मॉलकैप 40018,025.25-2.09
निफ्टी500 मल्टीकैप 50:25:2515,038.45-1.41
निफ्टी लार्जमिडकैप 25015,265.15-1.35
निफ्टी टोटल मार्केट12,318.80-1.13
निफ्टी माइक्रोकैप 25020,680.70-2.62
निफ्टी500 लार्जमिडस्मॉल इक्वल-कैप वेटेड16,394.85-1.64

ब्रॉड मार्केट में मंगलवार को सिर्फ वोलेटिलिटी ट्रैकर इंडिया विक्स एकमात्र इंडेक्स रहा, जिसमें तेजी का रुख दिखा, क्योंकि बाजार में अस्थिरता बढ़ी है. इसके अलावा 2.84 फीसदी गिरावट के साथ निफ्टी स्मॉलकैप 250 टॉप लूजर इंडेक्स रहा. वहीं सेक्टोरल मार्केट में सिर्फ निफ्टी ऑटो हरे निशान में बंद हुआ. इसके अलावा सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

बैंकिंग सेक्टर धराशायी

सेक्टोरल मार्केट में खासतौर पर बैंकिंग सेक्टर के लिए मंगलवार का दिन तबाही भरा रहा. इस दौरान निफ्टी पीएसयू बैंक 4.84 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर इंडेक्स रहा.

इंडेक्सक्लोजिंगफीसदी बदलाव
निफ्टी ऑटो22,737.600.17
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/5027,638.55-1.17
निफ्टी एफएमसीजी56,883.40-0.09
निफ्टी आईटी35,869.20-0.34
निफ्टी मीडिया1,508.00-1.51
निफ्टी मेटल8,524.70-0.88
निफ्टी फार्मा21,534.35-1.11
निफ्टी पीएसयू बैंक6,235.20-4.84
निफ्टी प्राइवेट बैंक26,997.65-0.66
निफ्टी रियल्टी855.6-3.58
निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स14,018.25-0.56
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स36,311.40-1.68
निफ्टी ऑयल एंड गैस11,247.35-1.79
निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर40,883.00-0.51
निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक27,021.50-2.43
निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज15,850.75-2.82
निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम9,147.45-2.32