इस मल्टीबैगर स्टॉक ने 10000 को बनाया 15 लाख, अब निवेशकों को मिलेगा डिविडेंड! खरीदने की मची होड़
Multibagger Stock: आज आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बताने वाले हैं जिसने निवेशकों को लखपति बना दिया है, वो भी महज 10,000 रुपये में. यह शेयर मई 2021 को शेयर 6.27 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. अभी इसका भाव 1,000 रुपये पहुंच चुका है. यानी 4 साल पहले किसी ने इसमें लगाया होता तो उसका निवेश 15,90,000 रुपये हो गया होता.
Multibagger Stocks: 6 मई को Meghna Infracon Infrastructure के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. कंपनी ने चौथी तिमाही (Q4 FY25) के नतीजों की तारीख का ऐलान किया. बोनस शेयर और डिविडेंड की घोषणा के बाद निवेशकों ने शेयरों की जमकर खरीदारी की, जिससे इसका भाव 7 फीसदी तक उछलकर 1,000 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. आइए इस बंपर रिटर्न देने वाले स्टॉक के बारे में जानते हैं.
Q4 नतीजे 21 मई को आएंगे
कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 21 मई 2025 को होने जा रही है, जिसमें मार्च में समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड नतीजों को मंजूरी दी जाएगी. बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. इसके साथ ही, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए डिविडेंड देने पर भी फैसला किया जाएगा.
Meghna Infracon Infrastructure ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- हाल के महीने में जहां अच्छी कंपनी के शेयर बुरी तरह से टूट गए थे, वहीं दूसरी तरफ इस शेयर में जोरदार तेजी देखी गई है.
- कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 256 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है, जिससे यह एक मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है.
- बीते 6 महीनों में 53 फीसदी, और तीन महीनों में 40 फीसदी की बढ़त देखी गई है.
- सिर्फ पिछले एक महीने में ही शेयर 20 फीसदी चढ़ चुका है.
- मई 2021 को शेयर 6.27 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था. अभी उसका भाव 1,000 रुपये पहुंच चुका है. यानी 4 साल पहले किसी ने इसमें लगाया होता तो इसका निवेश 15,90,000 गया होता.
इसे भी पढ़ें- ट्रंप का एक आदेश और बिखर गए फार्मा स्टॉक, बढ़ सकती है इन कंपनियों की मुश्किलें!
ट्रेडिंग विंडो बंद
कंपनी ने यह भी बताया कि SEBI के नियमों के अनुसार, 1 अप्रैल 2025 से लेकर Q4 नतीजों की घोषणा के 48 घंटे बाद तक, कंपनी के “designated persons” के लिए ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी. इसका मकसद इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकना है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.