BSE FY 25 Q4 Results: नेट प्रॉफिट 364 फीसदी बढ़ा, 23 रुपये के डिविडेंड का का किया ऐलान
भारतीय शेयर बाजार के सबसे बड़े एक्सचेंज BSE ने मंगलवार 6 मई को तिमाही नतीजों का ऐलान किया. वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 364 फीसदी का जोरदार उछाल आया है. इसके साथ ही कंपनी ने प्रति शेयर 23 रुपये के कैश डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के नाम मशहूर भारतीय शेयर बाजार का सबसे बड़ा एक्सचेंज चलाने वाली कंपनी BSE Ltd ने मंगलवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के दौरान नेट प्रॉफिट में 364 फीसदी की ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का प्रॉफिट FY 24 Q4 में बढ़कर 493.04 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में यह 106.16 करोड़ रुपये रहा था. इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 364 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 75 फीसदी बढ़कर 847 करोड़ हो गया है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 484 करोड़ रुपये रहा था.
23 रुपये के डिविडेंड का ऐलान
BSE ने अपने तिमाही नतीजों के साथ ही 31 मार्च, 25 समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कुल 23 रुपये डिविडेंड का ऐलान किया है. NSE को दी गई फाइलिंग में बताया गया है कि 5 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड दिया जाएगा और 2 रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 18 रुपये का रेगुलर डिविडेंड दिया जाएगा. इस तरह प्रत्येक पात्र शेयरधारक को उनके प्रत्येक शेयर के लिए 23 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंट मिलेगा.
क्यों दिया स्पेशल डिविडेंड
BSE ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि बीएसई लिमिटेड की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 5 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही बताया कि कंपनी के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 14 मई, 2025 तय की है. इसके आधार पर डिविडेंड का भुगतान गुरुवार, 18 सितंबर, 2025 को या इससे पहले किया जाएगा.
बोनस शेयर भी जारी किया
मार्च 2025 में बीएसई लिमिटेड ने 2:1 बोनस शेयर जारी करने का ऐलान किया है. इस कॉर्पोरेट एक्शन के तहत पात्र शेयरधारकों को प्रत्येक एक शेयर के बदले दो बोनस शेयर मिलने हैं.