ट्रंप का एक आदेश और बिखर गए फार्मा स्टॉक, बढ़ सकती है इन कंपनियों की मुश्किलें!
Aurobindo Pharma, Dr. Reddy’s Labs, Lupin, Cipla जैसी अन्य कंपनियां भी अमेरिका को बड़ा एक्सपोर्ट करती हैं, इसलिए ट्रंप का यह कदम उनके लिए चिंता की बात बन सकता है. जिसका ट्रेलर आज इनके शेयरों पर देखने को मिला. हालत ये हुआ निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी तक टूट गए. आइए इस खबर को विस्तार से जानते हैं.
Why Pharma Stocks Are Down? 6 मई को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इस दौरान जो सेक्टर सबसे ज्यादा कमजोर रहा वो फार्मा सेक्टर था. इस सेक्टर में आज 1.5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली थी. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घरेलू दवा प्रोडक्शन को बढ़ावा देने और विदेशी दवाओं पर निर्भरता घटाने के मकसद से एक नया Executive Order साइन किया है. इस आदेश के चलते अमेरिका द्वारा भारतीय दवाओं के इंपोर्ट में कटौती की आशंका जताई जा रही है, जिससे भारत की फार्मा कंपनियों पर असर देखने को मिल सकता है.
फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट
ट्रंप के आदेश के बाद शेयर बाजार में फार्मा सेक्टर पर दबाव बना रहा. जिसका असर फार्मा कंपनी के शेयरों में देखने को मिला.
- Sun Pharma के शेयर 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटे और यह सेंसेक्स का टॉप लूजर स्टॉक रहा.
- Cipla के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई.
- Lupin 3 फीसदी से ज्यादा टूटा और Biocon भी 0.3 फीसदी नीचे रहा.
- निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.5 फीसदी गिर गया, जिसमें Aurobindo Pharma 3 फीसदी से ज्यादा गिरकर सबसे बड़ा लूजर रहा.
- Divi’s Laboratories में लगभग 1 फीसदी की गिरावट रही थी.
- Suven Pharmaceuticals में 2 फीसदी तक की गिरावट देखी गई.
इसे भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के इस कंपनी ने किया 225 फीसदी डिविडेंड का ऐलान, स्टॉक ने 5 साल में दिया 1,000%रिटर्न
घरेलू दवा प्रोडक्शन बढ़ाने का मकसद
5 मई को ट्रंप ने एक Executive Order पर साइन किया. इसमें घरेलू दवा प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए कई कदमों का ऐलान किया गया. इसमें अमेरिका में दवाओं, API (Active Pharmaceutical Ingredients) और अन्य कच्चे माल का प्रोडक्शन तेज करने के निर्देश दिए गए है
प्रेशर में भारतीय फार्मा कंपनियां
इसमें भारतीय फार्मा कंपनियों के चिंता का विषय ये है कि इन कंपनियों का बड़ा हिस्सा अमेरिका से आता है. अगर अमेरिका घरेलू उत्पादन पर ज्यादा ध्यान देता है तो इससे भारतीय कंपनियों के कारोबार पर सीधा असर देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.