टाटा ग्रुप के इस कंपनी ने किया 225 फीसदी डिविडेंड का ऐलान, स्टॉक ने 5 साल में दिया 1,000%रिटर्न

टाटा ग्रुप की कंपनी IHCL ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का अकेले मुनाफा 30.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 481.20 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.

टाटा ग्रुप की कंपनी IHCL ने डिविडेंड का ऐलान किया है. Image Credit: TV9 Bharatvarsh, canva

IHCL Dividend: इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने निवेशकों को खुश कर दिया है. कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4) के शानदार नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी ने इस तिमाही में 481.20 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही के 369.08 करोड़ के मुकाबले 30.4 प्रतिशत ज्यादा है. इसके साथ ही कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 225 फीसदी डिविडेंड देने की बात कही है. कंपनी टाटा समूह का हिस्सा है.

सोर्स-BSE

रेवेन्यू और मुनाफे में दमदार ग्रोथ

IHCL का मार्च तिमाही में रेवेन्यू 1,476.33 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत की बढ़त है. पिछली तिमाही (Q3FY25) में यह 1,473.61 करोड़ रुपये था.

वहीं, कंपनी का तिमाही मुनाफा पिछली तिमाही से भी थोड़ा बढ़ा है. Q3FY25 में मुनाफा 468.77 करोड़ रुपये था, जो इस तिमाही में 2.7 प्रतिशत बढ़कर 481.20 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

कंसोलिडेटेड आधार पर भी शानदार प्रदर्शन

  • कंसोलिडेटे के नतीजों की बात करें तो IHCL ने Q4FY25 में 522.30 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 417.76 करोड़ रुपये था. यानी 25 प्रतिशत की सालाना बढ़त है.
  • हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 10.31 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
  • EBITDA: 918 करोड़ रुपये. मतलब 30 फीसदी की बढ़त.
  • EBITDA मार्जिन: 36.9 फीसदी रहा, जो कि 0.8 फीसदी ज्यादा है.
  • कंपनी ने निवेशकों को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 2.25 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

मैनेजमेंट ने क्या कहा?

IHCL के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO पुनीत चटवाल ने कहा कि Q4 लगातार 12वीं तिमाही रही है जब हमने रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है. होटल सेगमेंट की आमदनी 13 फीसदी बढ़ी है और EBITDA मार्जिन 38.5 फीसदी रहा है. यह सफलता मजबूत घरेलू मांग, मौजूदा होटलों के बेहतर प्रदर्शन और नई बिजनेस यूनिट्स की वजह से संभव हुई है.

IHCL ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न

IHCL के शेयरों का भाव 6 मई को बाजार के खुलने के पहले 801.80 रुपये के भाव पर थे. पिछले एक महीने में शेयर में 0.3 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई है. बीते एक साल में शेयर ने 40.5 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल में स्टॉक ने 1,000 फीसदी का रिटर्न दिया है.

सोर्स-TradingView

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.