62 फीसदी का मुनाफा देंगे Globus Spirit के शेयर! InCred Equities ने बताया क्यों आएगी बंपर तेजी
भारत के लिकर मार्केट की प्रमुख कंपनियों में शामिल Globus Spirits को लेकर ब्रोकरेज फर्म InCred Equites ने एक ब्रोकरेज रिपोर्ट जारी की है. इनक्रेड की तरफ से ग्लोबस को लगातार कवर किया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले एक साल में यह शेयर 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ सकता है.
Globus Spirit मार्केट कैप के हिसाब से भारत की टॉप 10 कंपनियों में शामिल है. करीब तीन हजार करोड़ के मार्केट कैप के साथ कंपनी टॉप 10 में 6 पायदान पर है. 2009 में भारतीय बाजार में लिस्ट हुई इस कंपनी का स्टॉक अब तक 977 फीसदी के करीब रिटर्न दे चुका है. भारत का लिकर मार्केट करीब 6 फीसदी CAGR से ग्रोथ कर रहा है. इस सेक्टर की ग्रोथ को देखते हुए, ग्लोबस स्पिरिट निवेश के लिए एक उपयुक्त विकल्प हो सकता है.
बीयर मार्केट में ली एंट्री
इनक्रेड इक्विटीज ने ग्लोबस पर जारी किए अपने ब्रोकरेज रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ने इंटरेनशल ब्रांड Carib के साथ भारत के बीयर मार्केट में एंट्री ली है. कैरिब प्रीमियम स्ट्रॉन्ग बीयर को कंपनी ने यूपी में कमर्शियली लॉन्च कर दिया है. भारत के तेजी से बढ़ते प्रीमियम बीयर बाजार में ग्लोबस का यह पहला कदम है. इसके लिए GSL यानी ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड ने कैरिबियन दिग्गज एन्सा मैकल के साथ 50-50 फीसदी की साझेदारी की है.
प्रीमियम बीयर, एंट्री लेवल प्राइस
ग्लोबस ने कैरिब को यूपी में 500 Ml के कैन में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 130 रुपये रखी गई है. मानव ब्रुअरीज प्राइवेट लिमिटेड, गाजियाबाद इसकी पैकेजिंग हो रही है. इस तरह कंपनी ने बाजार में जगह बनाने के लिए एक प्रीमियम बीयर को एंट्री लेवल प्राइस पर उतारा है.
वैल्युएशन पर क्या है आउटलुक
इनक्रेड की रिपोर्ट में कहा गया है कि GSL को फिलहाल ADD रेटिंग दी गई है. बीयर की खपत में वृद्धि और यूपी का उत्पादन और वितरण का मजबूत बुनियादी ढांचा कैरिब प्रीमियम स्ट्रॉन्ग बीयर के लिए अनुकूल वातावरण देता है. ऐसे में यहां कंपनी के लिए बाजार में तेजी से जगह बनाने का अवसर है. हालांकि, फिलहाल कंपनी के वैल्युएशन में इसका बीयर बिजनेस शामिल नहीं है. आने वाले दिनों में कंपनी का प्रबंधन इस कारोबार पर क्या रुख दिखाता है, उसके हिसाब से रेटिंग अपडेट की जाएगी.
क्या है टार्गेट प्राइस
ब्रोकरेज नोट में बताया गया है कि ग्लोबस के स्टॉक पर कंसेन्सस रेटिंग बाय है. वहीं, उनकी तरफ से इसे Add रेटिंग दी गई है. मंगलवार को इसका शेयर प्राइस 984.20 रुपये रहा. इस लेवल से करीब 62 फीसदी अपसाइड 1584 रुपये का टार्गेट दिया गया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.