इस गिरते स्टॉक को मिला सोलर ऑर्डर का सहारा! म्यूचुअल फंड्स ने बढ़ाई हिस्सेदारी, क्या बदलेंगे दिन?
पिछले एक हफ्ते में शेयर 1.42 फीसदी गिरा है, पिछले तीन महीने में 15.01 फीसदी नीचे और पिछले एक साल में 31.72 फीसदी टूटा है. हाल ही में शेयर ने नया 52-वीक लो बनाया है. म्यूचुअल फंड्स ने इसमें हिस्सेदारी 47.38 फीसदी से बढ़ाकर 48.79 फीसदी कर दी है. हाल के दिनों में इसमें काफी गिरावट देखने को मिली है.
Crompton Greaves Consumer Electricals Share Price: भारत की कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स सेक्टर की जानी-मानी कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी को Madhya Pradesh Urja Vikas Nigam Limited (MPUVNL) से ऑफ-ग्रिड डीसी और एसी सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम सप्लाई और इंस्टाल करने का ठेका मिला है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर बाजार में चर्चा में आ गए. म्यूचुअल फंड्स ने इसमें हिस्सेदारी 47.38 फीसदी से बढ़ाकर 48.79 फीसदी कर दी है. हाल के दिनों में इसमें काफी गिरावट देखने को मिली है. अब देखना होगा कि क्या ये ऑर्डर इसे बूस्ट कर पाएगा या नहीं?
वर्क ऑर्डर का डिटेल
क्रॉम्पटन ग्रीव्स को 4.75 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी को 197 ऑफ-ग्रिड डीसी और एसी सोफोटोवोल्टिक वाटर पम्पिंग सिस्टम डिजाइन, मैन्युफैक्चर, सप्लाई और इंस्टाल करने होंगे. यह प्रोजेक्ट PM-कुसुम योजना के तहत किया जाएगा और इसे 120 दिनों में पूरा करना होगा.
कंपनी के बारे में
क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल कंपनियों में से एक है. यह कंपनी इलेक्ट्रिकल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और लाइटिंग दोनों सेगमेंट में काम करती है. इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में फैन, लैम्प, पम्प, वाटर हीटर, मिक्सर ग्राइंडर, टोस्टर, आयरन और इलेक्ट्रिक लैम्प शामिल हैं. कंपनी फैन, डोमेस्टिक पम्प और स्ट्रीट लाइटिंग में मार्केट लीडर है. इसके मैन्युफैक्चरिंग प्लांट गोवा, वडोदरा, अहमदनगर और बद्दी में हैं.
शेयरहोल्डिंग और वित्तीय स्थिति
- कंपनी का मार्केट कैप 3 अक्टूबर 2025 तक 18,995.49 करोड़ रुपये है. 3 अक्टूबर को इसके शेयरों का भाव 295 रुपये था.
- पिछले एक हफ्ते में शेयर 1.42 फीसदी गिरा है, पिछले तीन महीने में 15.01 फीसदी नीचे और पिछले एक साल में 31.72 फीसदी टूटा है.
- कंपनी ने जुलाई 2025 में 150 फीसदी फाइनल डिविडेंड (3 रुपये प्रति शेयर) घोषित किया था.
- Q1 FY25-26 में कंपनी का रेवेन्यू 2,022.05 करोड़ रुपये, नेट प्रॉफिट 122.29 करोड़ रुपये और EBITDA 215.41 करोड़ रुपये रहा.
- इसका PE रेशियो 36.08 और PB रेशियो 6.11 है.
- हाल ही में शेयर ने नया 52-वीक लो बनाया है.
इसे भी पढ़ें- दोगुना हुआ इस IPO का GMP, सब्सक्रिप्शन दमदार, हो सकती है ₹40000 तक की कमाई! आज आखिरी मौका
निवेशकों की होल्डिंग
- जून 2025 क्वार्टर में FII/FPI ने अपनी हिस्सेदारी 30.33 फीसदी से घटाकर 29.20 फीसदी कर दी.
- वहीं म्यूचुअल फंड्स ने हिस्सेदारी 47.38 फीसदी से बढ़ाकर 48.79 फीसदी कर दी है.
इसे भी पढ़ें- 5 साल में ताबड़तोड़ रैली, फिर आई बड़ी बिकवाली, अब दनादन भाग रहा शेयर; भाव ₹50 से कम
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.