कर्ज मुक्त हैं ये 3 दिग्गज AI कंपनी, 52-वीक हाई से 44% सस्ता मिल रहा शेयर, 211% तक दिया रिटर्न

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तेजी से हमारी जिंदगी और विभिन्न सेक्टर्स में पैठ बना रहा है. AI निवेश बढ़ने से इस सेक्टर से जुड़ी भारतीय कंपनियां मजबूत ग्रोथ की ओर हैं। फिलहाल तीन AI एक्टिव स्टॉक्स Cyient, OFSS और Tata Elxsi अपने 52-सप्ताह हाई से 32% से 44% नीचे ट्रेड कर रहे हैं, जो लंबी अवधि के निवेशकों के लिए मुनाफा देने वाले स्टॉक हो सकेत हैं.

Debt Free AI Stocks Image Credit: @AI/Money9live

Debt Free AI Stocks: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर विभिन्न सेक्टर्स तक तेजी से फैल रहा है. आने वाले वर्षों में AI की मांग बढ़ने से उन कंपनियों का कारोबार और रेवेन्यू बढ़ सकता है जो इस टेक्नोलॉजी में सक्रिय हैं. वैश्विक स्तर पर AI इनवेस्टमेंट बढ़ रहा है, लेकिन भारतीय मार्केट में कई AI से जुड़ी कंपनियों के शेयर अपने 52-सप्ताह के हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. यह निवेशकों के लिए लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न कमाने का मौका हो सकता है. यहां तीन ऐसी कंपनियां हैं जो AI में मजबूत पकड़ रखती हैं और अपने 52 हाई से 44% नीचे तक कारोबार कर रहे हैं. साथ ही कंपनी अगर कर्ज मुक्त हो तो मुनाफे की संभावना और बढ़ जाती है क्योंकि कंपनी अपने रेवेन्यू का इस्तेमाल कारोबार बढ़ाने में ही करती है. इन तीन कंपनियों पर कर्ज भी ना के बराबर है.

Cyient

Cyient एक ग्लोबल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस कंपनी है जो AI और जेनरेटिव AI को अपने इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन वर्कफ्लो में इस्तेमाल करती है. कंपनी ने Azimuth AI में स्टेक लिया है और हाल ही में भारत का पहला इंटेलिजेंट पावर सिलिकॉन चिप लॉन्च किया है, जो एज AI और स्मार्ट एनर्जी सिस्टम्स के लिए है. इससे स्मार्ट सिटी, EV और इंडस्ट्रियल सेक्टर में ग्रोथ की संभावना है.

इसका मार्केट कैप 12,969 करोड़ रुपये है. 2025 में शेयर अपने 52-सप्ताह हाई (लगभग 2106 रुपये) से करीब 44% नीचे ट्रेड कर रहा है. वर्तमान में 1167.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हाल की तिमाही में रेवेन्यू में मामूली गिरावट आई है. सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल रेवेन्यू 1831 करोड़ रुपये रहा. साथ ही नेट प्रॉफिट में भी गिरावट दर्ज की गई, जो जून तिमाही के 157 करोड़ रुपये से घटकर 143 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी का डेट-टू-इक्विटी रेश्यो 0.08 है. यानी कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है. बीते पांच साल में इसके शेयर में 132% से अधिक की तेजी आई है.

OFSS

OFSS फाइनेंशियल सर्विसेस इंडस्ट्री के लिए सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस प्रदान करती है, जिसमें AI और मशीन लर्निंग को इंटीग्रेट किया गया है. कंपनी की सॉल्यूशंस माइक्रोसर्विसेज आर्किटेक्चर पर आधारित हैं और बैंकिंग, फाइनेंस तथा रिस्क मैनेजमेंट में AI का इस्तेमाल कर क्लाउड-रेडी सॉल्यूशंस देती हैं.

इसका मार्केट कैप 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक है. शेयर 2025 में 52-सप्ताह हाई 13220 से करीब 40% नीचे है, वर्तमान में यह 7990 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 5.5% गिरावट देखी गई, रेवेन्यू में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई यह घटकर 1855 करोड़ रुपये ररहा. कंपनी पर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है. OFSS के निवेशकों को बीते पांच साल में 152% से अधिक का रिटर्न मिला है.

यह भी पढ़ें: 2025 में मार्केट के बाजीगर भी फेल! आशीष कचोलिया और विजय केडिया दोनों को झटका, जानें किसके डूबे सबसे ज्यादा पैसे

Tata Elxsi

टाटा एल्क्सी ऑटोमोटिव, मीडिया, हेल्थकेयर और कम्युनिकेशंस सेक्टर्स में डिजाइन और टेक्नोलॉजी सर्विसेस मुहैया कराती है. कंपनी के कई AI प्लेटफॉर्म्स जैसे TEDAX, IRIS और TETHER हैं, साथ ही AI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के जरिए जेनरेटिव AI और प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स पर फोकस है.

इसका मार्केट कैप 31332 करोड़ रुपये है. शेयर 52-सप्ताह हाई (7448 रुपये) से करीब 32% नीचे कारोबार कर रहा है. मौजूदा वक्त में इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 5030 रुपये है. सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 967 करोड़ रुपये रहा और नेट प्रॉफिट में 32.5% गिरावट आई. इसका डेट टू इक्विटी रेश्यो 0.06 है. यानी इस पर भी कर्ज ना के बराबर है. पांच साल में इसके शेयर में लगभग 211% की तेजी आई है.ॉ

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.