रडार पर रखें कर्ज मुक्त ये 4 कंपनियां, 80% से अधिक है FII-DII की हिस्सेदारी, लिस्ट में Zomato-ITC जैसे दिग्गज

शेयर बाजार में निवेश करते समय संस्थागत निवेशकों यानी FII और DII की हिस्सेदारी को सबसे अहम संकेत माना जाता है. जब किसी कंपनी में इनकी भागीदारी मजबूत होती है, तो यह उसके मजबूत बिजनेस मॉडल और भविष्य की ग्रोथ को दर्शाती है. हालिया आंकड़ों में चार ऐसी कंपनियां सामने आई हैं, जिनमें संस्थागत निवेशकों का भरोसा साफ झलकता है. साथ ही ये कंपनियां लगभग कर्ज मुक्त है.

Debt free Stocks free high FII-DII investment: Image Credit: @AI/Money9live

Debt free Stocks high FII-DII investment: शेयर बाजार में किसी भी कंपनी के प्रति संस्थागत निवेशकों यानी FII और DII की मजबूत हिस्सेदारी यह संकेत देती है कि उस कंपनी के बिजनेस मॉडल और ग्रोथ को लेकर बड़े निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. हाल के आंकड़ों के मुताबिक 4 ऐसी कंपनियां हैं, जिनमें FII और DII की हिस्सेदारी 30 फीसदी से कहीं ज्यादा है. यह खबर उन निवेशकों के लिए खास है जो नए मौके तलाश रहे हैं या मौजूदा निवेश को लेकर फैसला करना चाहते हैं.

Delhivery Limited

Delhivery Limited लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के कारोबार में सक्रिय है. कंपनी वेयरहाउसिंग, लास्ट माइल डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट सिस्टम के डिजाइन और डिप्लॉयमेंट का काम करती है. इसके अलावा यह कंपनियों को लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन कंसल्टिंग, इनबाउंड सपोर्ट और अन्य संबंधित सेवाएं भी उपलब्ध कराती है. ई-कॉमर्स के बढ़ते दायरे के साथ कंपनी का बिजनेस लगातार विस्तार कर रहा है.

शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो Delhivery का मार्केट कैप करीब 30,255 करोड़ रुपये है और इसका शेयर शुक्रवार को बीएसई पर करीब 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 404.60 रुपये पर बंद हुआ. सितंबर 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार FII की हिस्सेदारी 51.65 फीसदी और DII की हिस्सेदारी 32.1 फीसदी है, जबकि रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 16.3 फीसदी है. इतनी मजबूत संस्थागत हिस्सेदारी कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स की ओर इशारा करती है.

Eternal Limited

Eternal Limited एक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों, रेस्टोरेंट पार्टनर्स और डिलीवरी पार्टनर्स को आपस में जोड़ने का काम करती है. कंपनी रेस्टोरेंट्स को कस्टमर हासिल करने के लिए मार्केटिंग टूल्स देती है और डिलीवरी पार्टनर्स को पारदर्शी और फ्लेक्सिबल कमाई का अवसर उपलब्ध कराती है. ग्राहक इस प्लेटफॉर्म के जरिए रेस्टोरेंट खोज सकते हैं, रिव्यू पढ़ और लिख सकते हैं, फोटो अपलोड कर सकते हैं, खाना ऑर्डर कर सकते हैं और टेबल बुकिंग के साथ पेमेंट भी कर सकते हैं.

कंपनी का मार्केट कैप लगभग 2.82 लाख करोड़ रुपये है. शुक्रवार को इसका शेयर करीब 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 292.4 रुपये पर बंद हुआ. सितंबर 2025 के आंकड़ों के मुताबिक FII की हिस्सेदारी 39.04 फीसदी और DII की हिस्सेदारी 30.04 फीसदी है. इसके अलावा रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 25.12 फीसदी और अन्य की हिस्सेदारी 5.71 फीसदी है. यह आंकड़े बताते हैं कि कंपनी में लंबे समय के निवेशकों का भरोसा बना हुआ है. इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.2 है.

Max Financial Services Limited

Max Financial Services Limited मुख्य रूप से निवेश से जुड़े कारोबार को बढ़ाने और ग्रुप कंपनियों को मैनेजमेंट एडवाइजरी देने के काम में लगी है. कंपनी देश की बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल Max Life Insurance को संचालित करती है, जो भारत की सबसे बड़ी नॉन-बैंक लाइफ इंश्योरर और चौथी सबसे बड़ी प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है. इंश्योरेंस सेक्टर में बढ़ती जागरूकता से कंपनी के बिजनेस को सपोर्ट मिल रहा है.

शेयर के मोर्चे पर कंपनी का मार्केट कैप लगभग 58,333 करोड़ रुपये है और शुक्रवार को इसका शेयर 0.5 फीसदी की हल्की तेजी के साथ 1,690.20 रुपये पर बंद हुआ. सितंबर 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार FII की हिस्सेदारी 44.78 फीसदी और DII की हिस्सेदारी 47.26 फीसदी है. प्रमोटर की हिस्सेदारी 1.71 फीसदी और रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 6.24 फीसदी है, जो कंपनी में मजबूत संस्थागत भरोसे को दिखाता है.इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.1 है.

ITC Limited

ITC Limited एक diversified conglomerate है, जिसका कारोबार FMCG, सिगरेट, फूड प्रोडक्ट्स, पर्सनल केयर, पेपरबोर्ड, पैकेजिंग और एग्री बिजनेस जैसे कई सेक्टरों में फैला हुआ है. कंपनी सिगरेट और फूड से लेकर स्टेशनरी, सेफ्टी मैच और अगरबत्ती जैसे उत्पादों का निर्माण और बिक्री करती है. इसके साथ ही ITC का एग्री बिजनेस भी किसानों और बाजार के बीच मजबूत कड़ी के रूप में काम करता है. इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.35 है.

ITC का मौजूदा मार्केट कैप करीब 5.07 लाख करोड़ रुपये है और शुक्रवार को इसका शेयर 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 404.95 रुपये पर बंद हुआ. सितंबर 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार FII की हिस्सेदारी 37.39 फीसदी और DII की हिस्सेदारी 47.41 फीसदी है. सरकार की हिस्सेदारी 0.04 फीसदी और रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी 15.16 फीसदी है. यह आंकड़े ITC को एक मजबूत और स्थिर निवेश विकल्प के रूप में पेश करते हैं. इसका डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.01 है. यानी कंपनी पर कर्ज ना के बराबर है.

यह चारों कंपनियां मजबूत बिजनेस मॉडल और भारी संस्थागत निवेश के चलते निवेशकों के रडार पर बनी हुई हैं. ऐसे में निवेश से पहले इनके फंडामेंटल्स, सेक्टर की स्थिति और बाजार के रुझान को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.