गिर रहे डिफेंस स्टॉक्स के लिए संजीवनी! ₹67000 करोड़ के प्रोजक्ट से हलचल, इन शेयरों की खुलेगी किस्मत
भारत के डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने मंगलवार, 5 अगस्त को 67,000 करोड़ रुपये के डिफेंस प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दे दी है. ये प्रोजेक्ट्स भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों के लिए हैं. इससे कई कंपनी को सीधा फायदा हो सकता है, जिनमें से कई सारी कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट हैं.
Defence News: कुछ हफ्तों से दबाव में रहे डिफेंस सेक्टर के लिए पॉजीटिव खबर है, लेकिन पिछले एक महीने में Nifty India Defence Index 11 फीसदी नीचे आया है. भारत के डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने मंगलवार, 5 अगस्त को करीब 67,000 करोड़ रुपये के बड़े डिफेंस प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है. ये मंजूरी भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों के लिए अहम खरीदारी और अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट्स को लेकर है.
क्या है इन प्रस्ताव में?
इन प्रस्तावों में कॉम्पैक्ट ऑटोनॉमस सरफेस क्राफ्ट, थर्मल इमेजर बेस्ड ड्राइवर नाइट साइट, BRAHMOS फायर कंट्रोल सिस्टम, BARAK-1 मिसाइल सिस्टम अपग्रेडेशन, MALE ड्रोन और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की मेंटेनेंस जैसी खरीदारी शामिल हैं.
सेना के प्रोजेक्ट्स से BEL को बढ़त
DAC ने थर्मल इमेजर बेस्ड ड्राइवर नाइट साइट खरीदने की मंजूरी दी है, जो इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल्स (BMP-1/2/2K) और T-72 टैंक्स में इस्तेमाल होगी. इस सौदे से Bharat Electronics Ltd (BEL) को सीधा फायदा हो सकता है, क्योंकि कंपनी पहले से इन सिस्टम्स की सप्लायर है.
भारतीय नौसेना के लिए
- कॉम्पैक्ट ऑटोनॉमस सरफेस क्राफ्ट की खरीद से Sagar Defence जैसी प्राइवेट कंपनियों को लाभ हो सकता है.
- BrahMos Fire Control System और लॉन्चर्स की मंजूरी से Larsen & Toubro (L&T) और Godrej Aerospace को फायदा मिल सकता है.
- BARAK-1 पॉइंट डिफेंस मिसाइल सिस्टम के अपग्रेडेशन से BEL, Bharat Dynamics, और Adani Defence को लाभ हो सकता है.
भारतीय वायुसेना के लिए
- Mountain Radar की खरीद से BEL और Astra Microwave को फायदा संभव है.
- SAKSHAM और SPYDER Weapons System के अपग्रेडेशन में भी BEL को फायदा हो सकता है.
- Medium Altitude Long Endurance (MALE) ड्रोन खरीद से Adani Defence, Tata Advanced Systems, BEL, Hindustan Aeronautics (HAL) और L&T को लाभ हो सकता है. HAL यहां DRDO के MALE प्रोग्राम का अहम पार्टनर है.
- S-400 Air Defence System की मेंटेनेंस से BEL और Bharat Dynamics को फायदा मिल सकता है.
इसे भी पढ़ें- NSDL IPO से थर्राया CDSL ! 30 दिन में 12 % टूटा शेयर, अब होगा असली मुकाबला, जानें कौन पड़ेगा भारी
मार्केट मूवमेंट
पिछले एक महीने में Nifty India Defence Index 11 फीसदी गिरा है.
- BEL में 8 फीसदी की गिरावट
- Bharat Dynamics में 18 फीसदी की गिरावट
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.