गिर रहे डिफेंस स्‍टॉक्‍स के लिए संजीवनी! ₹67000 करोड़ के प्रोजक्ट से हलचल, इन शेयरों की खुलेगी किस्‍मत

भारत के डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने मंगलवार, 5 अगस्त को 67,000 करोड़ रुपये के डिफेंस प्रोजेक्ट्स को हरी झंडी दे दी है. ये प्रोजेक्ट्स भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों के लिए हैं. इससे कई कंपनी को सीधा फायदा हो सकता है, जिनमें से कई सारी कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट हैं.

डिफेंस सेक्टर में हलचल Image Credit: Canva, tv9

Defence News: कुछ हफ्तों से दबाव में रहे डिफेंस सेक्टर के लिए पॉजीटिव खबर है, लेकिन पिछले एक महीने में Nifty India Defence Index 11 फीसदी नीचे आया है. भारत के डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (DAC) ने मंगलवार, 5 अगस्त को करीब 67,000 करोड़ रुपये के बड़े डिफेंस प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दे दी है. ये मंजूरी भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों के लिए अहम खरीदारी और अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट्स को लेकर है.

क्या है इन प्रस्ताव में?

इन प्रस्तावों में कॉम्पैक्ट ऑटोनॉमस सरफेस क्राफ्ट, थर्मल इमेजर बेस्ड ड्राइवर नाइट साइट, BRAHMOS फायर कंट्रोल सिस्टम, BARAK-1 मिसाइल सिस्टम अपग्रेडेशन, MALE ड्रोन और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की मेंटेनेंस जैसी खरीदारी शामिल हैं.

सेना के प्रोजेक्ट्स से BEL को बढ़त

DAC ने थर्मल इमेजर बेस्ड ड्राइवर नाइट साइट खरीदने की मंजूरी दी है, जो इन्फैंट्री फाइटिंग व्हीकल्स (BMP-1/2/2K) और T-72 टैंक्स में इस्तेमाल होगी. इस सौदे से Bharat Electronics Ltd (BEL) को सीधा फायदा हो सकता है, क्योंकि कंपनी पहले से इन सिस्टम्स की सप्लायर है.

भारतीय नौसेना के लिए

भारतीय वायुसेना के लिए

इसे भी पढ़ें- NSDL IPO से थर्राया CDSL ! 30 दिन में 12 % टूटा शेयर, अब होगा असली मुकाबला, जानें कौन पड़ेगा भारी

मार्केट मूवमेंट

पिछले एक महीने में Nifty India Defence Index 11 फीसदी गिरा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.