Indian Army के लिए बनाती है रॉकेट-मिसाइल, 5 साल में 1142% का रिटर्न, ₹16800 करोड़ का है ऑर्डर बुक
सोलर इंडस्ट्रीज एक प्रमुख डिफेंस कंपनी है. इसने शुक्रवार को 3.6 फीसदी की तेजी के साथ 13,853 रुपये प्रति शेयर का स्तर छुआ. इसका ऑर्डर बुक भी दमदार है. इसे 90 फीसदी ऑर्डर रक्षा क्षेत्र से मिलता है. कंपनी ने 5 साल में 1142% रिटर्न दिया है।
Solar Industries India: शुक्रवार को डिफेंस सेक्टर की कंपनी Solar Industries India के शेयरों में तेजी देखी गई. यह 471 अंक यानी 3.6 फीसदी उछल कर 13,853 रुपये पर पहुंच गया. इस स्टॉक में तेजी की एक वजह इसका दमदार ऑर्डर बुक है. लंबी अवधि में कंपनी ने अपने निवेशकों शानदार रिटर्न दिया है.
16,800 करोड़ से अधिक है ऑर्डर बुक
सोलर इंडस्ट्रीज का ऑर्डर बुक 16,800 करोड़ रुपये से अधिक का है, जिसमें से लगभग 90 फीसदी हिस्सा डिफेंस सेक्टर से आता है, यानी करीब 15,000 करोड़ रुपये के बराबर. दूसरी ओर, कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) और सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) से 1,800 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जो कुल ऑर्डर का लगभग 10 फीसदी है. सोलर इंडस्ट्रीज को विदेशों से भी काफी ऑर्डर मिलते हैं. इसका कारोबार Nigeria, Turkey, Thailand और Australia जैसे देशों तक फैला है. कंपनी ने पिनाका रॉकेट्स के लिए 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड ऑर्डर हासिल किया है.
5 साल में 1142% का रिटर्न
शुक्रवार को बाजार बंद होने तक सोलर इंडस्ट्रीज 13853 रुपये पर कारोबार कर रही थी, जो उस दिन की तेजी के बाद हासिल हुआ. शॉर्ट टर्म में भले ही निवेशकों के हाथ निराशा लगी हो, लेकिन इस कंपनी के स्टॉक ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल किया है. पिछले 6 महीने में इस कंपनी के स्टॉक 35 फीसदी चढ़ा है. तीन साल में यह तेजी 246 फीसदी पहुंच गया, जबकि पिछले पांच साल में इसने 1142 फीसदी का रिटर्न दिया है. यानी 1 लाख रुपये 11 लाख हो गया है. हालांकि पिछले 3 महीने में इसके स्टॉक 18 फीसदी टूटे हैं.
यह भी पढ़ें: सब्सक्रिप्शन के बाद भी नहीं थम रहा Agrolife का GMP, जानें शेयर मिलने के कितने हैं चांस, दुबई-चीन तक फैला है बिजनेस
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?
सोलर इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) में 2,154 करोड़ रुपये का कुल राजस्व कमाया, जो पिछले साल की पहली तिमाही (Q1FY25) के 1,685 करोड़ रुपये की तुलना में 28 फीसदी अधिक है. सबसे बड़ा योगदान विदेशों से मिलने वाले ऑर्डर का रहा, जो Q1FY25 में 579 करोड़ रुपये से बढ़कर Q1FY26 में 826 करोड़ रुपये हो गया, यानी 43 फीसदी की बढ़ोतरी.
क्या-क्या बनाती है कंपनी?
सोलर इंडस्ट्रीज का थर्मल डिवीजन मिलिट्री और डिफेंस सॉल्यूशंस पर केंद्रित है, जो ड्रोन (UAS), गोला-बारूद, सैन्य विस्फोटक, रॉकेट, मिसाइल और वॉरहेड जैसे प्रोडक्ट बनाता है. सोलर इंडस्ट्रीज भारत की पहली निजी कंपनी है, जिसने रक्षा क्षेत्र के लिए उन्नत विस्फोटक जैसे HMX और RDX की आपूर्ति की है. यह कंपनी पिनाका और ब्रह्मोस जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट्स में भी योगदान दिया है.
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.