तहलका मचा रहा है ये डिफेंस स्टॉक, Ircon से 139 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही हुआ रॉकेट, 2 दिन में 16% चढ़ा
Jaykay Enterprises के शेयरों में दो दिनों से लगातार तेजी बनी हुई है. इसकी वजह कंपनी को IRCON से मिला एक नया ऑर्डर है. 2 दिनों में ये 16 फीसदी तक उछल गया. लॉन्ग टर्म में इसने शानदार प्रदर्शन किया है. ये 5 साल में 9774 फीसदी तक का रिटर्न दे चुका है.
Jaykay Enterprises share price: डिफेंस, एयरोस्पेस और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों को एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग, 3D प्रिंटिंग, और प्रोटोटाइप बनाने वाली कंपनी Jaykay Enterprises Ltd के शेयर इनदिनों तहलका मचा रहे हैं. दो दिनों से इसमें जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई पर गुरुवार, 26 सितंबर को Jaykay Enterprises के शेयरों ने ज़बरदस्त छलांग लगाई और 11.44% की तेजी के साथ अब तक के उच्चतम स्तर Rs 224.50 प्रति शेयर पर पहुंच गए. वहीं 26 सितंबर, शुक्रवार को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा. आज भी ये 5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया.
जेके एंटरप्राइजेस के शेयरों में आई तेजी की वजह कंपनी को मिला एक बड़ा ठेका है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि उसकी 50:50 ज्वाइंट वेंचर ‘जे के फिलिप्स एलएलपी’ (J K Phillips LLP) को Ircon International Ltd से Rs 139.48 करोड़ का मेगा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर पूरे भारत में MSME ट्रेनिंग सेंटर्स के लिए plant and machinery की डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और ट्रेनिंग से जुड़ा है.
2 दिन में 16 फीसदी से ज्यादा चढ़े
Jaykay Enterprises के शेयर दो दिन में 16 फीसदी से ज्यादा उछले हैं. सुबह 11 बजे के करीब शेयर 2.40 फीसदी की बढ़त के साथ 217.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. जबकि आज अभी तक का इंट्रा डे हाई 223.85 रुपये रहा. लिहाजा शुक्रवार को इसके शेयर 5.39% उछले. गुरुवार को इसमें 11 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई थी.
डेडलाइन और प्रोजेक्ट की खासियत
यह प्रोजेक्ट एक टर्नकी प्रोजेक्ट है, जिसे GE-Package-2 नाम दिया गया है. इसका कार्यकाल 240 दिन है, जो LOA की तारीख 24 सितंबर 2025 से शुरू होगा. इस प्रोजेक्ट के तहत CNC EDMs, CMM EDMs, 3D प्रिंटर्स जैसी आधुनिक मशीनों की सप्लाई की जाएगी. इसका उद्देश्य MSME सेक्टर को डिजिटल और तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है.
डिफेंस सेक्टर में मजबूत पकड़
इससे पहले, कंपनी की सब्सिडियरी Allen Reinforced Plastics Limited को BrahMos Aerospace Private Limited से Rs 94.45 करोड़ का ऑर्डर मिला था. ये ऑर्डर कॉम्पोज़िट पार्ट्स के निर्माण के लिए है और ये भारत के डिफेंस और एयरोस्पेस सेक्टर में कंपनी की उपस्थिति को और मजबूत करता है.
यह भी पढ़ें: LG ला रही साल का तीसरा सबसे बड़ा IPO, ₹11500 करोड़ जुटाने की तैयारी, इस तारीख तक हो सकती है एंट्री
कंपनी की प्रोफाइल और परफॉर्मेंस
Jaykay Enterprises Ltd (JKE) एक प्रमुख डायवर्सिफाइड कंपनी है जो डिफेंस, एयरोस्पेस, डिजिटल और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में काम करती है. FY25 में कंपनी ने Rs 81 करोड़ की नेट सेल्स और Rs 7 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी की मार्केट कैप अब Rs 2,733 करोड़ पहुंच चुकी है.
शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो ये अपने 52-सप्ताह के लो Rs 88 से अब तक 150% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. 3 साल में इसने 512 फीसदी और 5 साल में 9774 फीसदी का ताबड़तोड रिटर्न दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.