
Chris Wood ने इंडियन स्टॉक मार्केट को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी?
क्रिस्टोफर वुड अमेरिकी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग ग्रुप जेफ्रीज के ग्लोबल स्ट्रैटेजिस्ट हैं. क्रिस्टोफर वुड की राय पर मार्केट भी रिएक्ट करता है. क्रिस्टोफर वुड ने अपनी हाल की रिपोर्ट ‘GREED & Fear’ में भारतीय शेयर मार्केट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी बाजार पर भी अपनी राय है. वहीं, उनकी रिपोर्ट में डिफेंस शेयरों पर भी बदला हुआ नजरिया पेश किया है. क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट काफी अहमियत रखती है और जिस तरह से ग्लोबल मार्केट में उठा-पटक देखने को मिल रही है उसे देखते हुए भविष्य में घरेलू शेयर बाजार में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में आइए जानते है कि क्या है क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट? क्या है क्रिस्टोफर वुड का इंडियन शेयर मार्केट और डिफेंस सेक्टर को लेकर आउटलुक?