Zomato समेत इन 2 शेयरों पर DIIs फिदा, 3.02% तक बढ़ाई हिस्सेदारी, 493% दिया रिटर्न; चेक करें फंडामेंटल
जोमैटो और NBCC दो ऐसी कंपनियां हैं, जिनमें DIIs ने हाल ही में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. जोमैटो फूड टेक के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही है. ये दोनों कंपनियां निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकती हैं. NBCC में DIIs ने अपनी हिस्सेदारी मार्च 2025 में 8.93 फीसदी से बढ़ाकर जून 2025 में 11.23 फीसदी कर दी.
Domestic Institutional Investors (DIIs) भारतीय शेयर बाजार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जब वे किसी कंपनी के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाते हैं, तो यह कंपनी के मजबूत आधार और भविष्य में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद को दिखाता है. आइए दो ऐसी कंपनियों के बारे में जानते है, जिनमें DIIs ने जून 2025 में अपनी हिस्सेदारी 3.02 फीसदी तक बढ़ाई है.
जोमैटो लिमिटेड (Eternal Ltd)
जोमैटो साल 2008 में शुरू हुई थी. यह पहले एक रेस्तरां खोजने वाला ऐप था, लेकिन अब यह भारत की सबसे बड़ी फूड टेक कंपनियों में से एक है. जोमैटो 2.2 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को 3 लाख से अधिक रेस्तरां और 5 लाख डिलीवरी पार्टनर्स से जोड़ता है. यह कंपनी टेक्नोलॉजी का उपयोग करके खाना डिलीवरी को तेज, आसान और सस्ता बनाती है. जोमैटो ने ग्राहकों, रेस्तरां और डिलीवरी पार्टनर्स का एक मजबूत नेटवर्क बनाया है, जो इसे भारत में खाने की डिलीवरी के क्षेत्र में अग्रणी बनाता है. जोमैटो के शेयरों की कीमत और बाजार मूल्य:
- बाजार मूल्य (मार्केट कैप): 2,90,282.55 करोड़ रुपये
- शुरुआती कीमत: 300.95 रुपये प्रति शेयर
- पिछले दिन की कीमत: 301.80 रुपये प्रति शेयर
जोमैटो में DIIs ने अपनी हिस्सेदारी मार्च 2025 में 23.47 फीसदी से बढ़ाकर जून 2025 में 26.49 फीसदी कर दी. यानी 3.02 फीसदी की बढ़ोतरी. यह दर्शाता है कि निवेशकों का इस कंपनी पर भरोसा बढ़ रहा है.
एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड (NBCC Ltd)
NBCC एक सरकारी कंपनी है. यह रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करती है. इसे साल 1960 में शुरू किया गया था और यह भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत एक नवरत्न कंपनी है. NBCC के पास 60 साल से ज्यादा का अनुभव है और यह बड़े बुनियादी ढांचे के प्रोजेक्ट्स को संभालती है. यह कंपनी भारत के साथ-साथ विदेशों में भी काम करती है. इसके मेन बिजनेस हैं:
- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC)
- इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC)
- रियल एस्टेट
एनबीसीसी खासतौर पर शहरी विकास और पुनर्विकास प्रोजेक्ट्स में माहिर है और भारत के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाती है।एनबीसीसी के शेयरों की कीमत और बाजार मूल्य:
- बाजार मूल्य (मार्केट कैप): 28,579.50 करोड़ रुपये
- शुरुआती कीमत: 110.15 रुपये प्रति शेयर
- पिछले दिन की कीमत: 109.65 रुपये प्रति शेयर
NBCC में DIIs ने अपनी हिस्सेदारी मार्च 2025 में 8.93 फीसदी से बढ़ाकर जून 2025 में 11.23 फीसदी कर दी. यानी 2.3 फीसदी की बढ़ोतरी. यह दर्शाता है कि निवेशक इस कंपनी पर भरोसा जता रहे हैं.
डेटा सोर्स: BSE
डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
ये भी पढ़े: NSDL ने सबकी भरी झोली, अब अनलिस्टेड मार्केट के निवेशक भी मुनाफे में, जानें कितना हुआ फायदा