मुहूर्त ट्रेडिंग आज, 7 साल का रिकॉर्ड रहेगा बरकरार! जानें टाइमिंग, 22 अक्टूबर को बंद रहेगा स्टॉक मार्केट

2025 की मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक NSE और BSE पर आयोजित होगी. दीपावली के शुभ अवसर पर होने वाला यह सत्र नए सम्वत विक्रम संवत 2082 की शुरुआत का प्रतीक है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह मुहूर्त ट्रेडिंग भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक रुझान का संकेत दे सकती है.

मुहूर्त ट्रेडिंग 2025 Image Credit: canva

Diwali Muhurat session 2025: 2025 की मुहूर्त ट्रेडिंग 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक NSE और BSE पर आयोजित होगी. यह विशेष ट्रेडिंग सत्र दीपावली के शुभ अवसर पर होता है और नए सम्वत की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. पिछले वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि इस दौरान निफ्टी और सेंसेक्स में आमतौर पर रौनक बनी रहती है. एक्सपर्ट मानते हैं कि 2025-26 के लिए यह सत्र भारतीय शेयर बाजार में बढ़त का संकेत दे सकता है.

7 साल का रिकॉर्ड रहेगा बरकरार!

मुहूर्त ट्रेडिंग में आमतौर पर कारोबार कम होता है, लेकिन निवेशकों का सेंटीमेंट पॉजिटिव रहता है. यही वजह है कि पिछले दस सालों में केवल दो बार ही इस सत्र में बाजार बेयरिश रहा है. यानी केवल दो मुहूर्त ट्रेडिंग ही ऐसे रहे हैं जब बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. पिछले सात वर्षों में निफ्टी ने लगभग 0.5 फीसदी की बढ़त बनाई है.

यह भी पढ़ें: Jefferies ने Reliance सहित इन 4 शेयरों पर जताया भरोसा, दी ‘Buy’ रेटिंग; 30 फीसदी तक रिटर्न की संभावना

मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग

मुहूर्त ट्रेडिंग का सत्र 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक आयोजित किया जाएगा. यह विशेष एक घंटे का ट्रेडिंग सत्र हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 की शुरुआत का प्रतीक है और इसे शुभ माना जाता है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने अपने आधिकारिक नोटिफिकेशन में इन समयों की पुष्टि की है.

किस साल कैसा रहा बाजार?

मुहूर्त ट्रेडिंग वर्षमुनाफा/नुकसानपरिवर्तन (प्रतिशत में)
2024निफ्टी 50 में बढ़त+0.4%
2023निफ्टी में बढ़त+0.5%
2022निफ्टी 50 इंडेक्स में बढ़त+0.9%
2021निफ्टी 50 इंडेक्स बंद हुआ ऊँचा+0.5%
2020निफ्टी 50 इंडेक्स में बढ़त+0.5%
2019निफ्टी बेंचमार्क इंडेक्स में बढ़त+0.4%
2018निफ्टी 50 इंडेक्स में बढ़त+0.7%
2017निफ्टी 50 इंडेक्स लाल निशान पर बंद-0.6%
2016इंडेक्स लाल निशान पर बंद-0.1%
2015निफ्टी 50 इंडेक्स में बढ़त+0.5%

कब बंद रहेगा शेयर बाजार?

इस एक घंटे के विशेष सत्र को छोड़कर, 21 और 22 अक्टूबर को BSE और NSE में सभी सेगमेंट्स में ट्रेडिंग बंद रहेगी. इनमें इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट, NDS-RST, ट्राई पार्टी रेपो, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीप्ट्स (EGR) सेगमेंट शामिल हैं. इसके बाद, गुरुवार 23 अक्टूबर से सामान्य ट्रेडिंग गतिविधियांइ फिर से शुरू होंगी. बाजार 22 अक्टूबर को बलि प्रतिपदा के कारण बंद रहेगा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ या डेरिवेटिव में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.