इस स्टॉक ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न, अब ब्रोकरेज ने कहा- बेचो, 47 फीसदी टूट जाएगा शेयर!

ब्रोकरेज का मानना है कि Dixon का Motorola पर अत्यधिक निर्भर बिजनेस मॉडल कंपनी के विकास और मुनाफे पर दबाव डाल सकता है. इस शेयर ने निवेशकों को पिछले 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अभी भी यह अपने एक साल के निचले स्तर से 36 फीसदी ऊपर है.

Dixon Technologies. Image Credit: Canva, Dixon Technologies website

Dixon Technologies Share Price: शेयर बाजार में मंगलवार, 14 अक्टूबर को Dixon Technologies (India) Ltd के शेयरों में गिरावट देखी गई. इसकी वजह बनी ब्रोकरेज फर्म Phillip Capital की रिपोर्ट, जिसमें कंपनी पर ‘Sell’ रेटिंग दी गई है और टारगेट प्राइस 9,085 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. यह मौजूदा स्तर से करीब 47 प्रतिशत नीचे है. इस शेयर ने निवेशकों को पिछले 5 साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अभी भी यह अपने एक साल के निचले स्तर से 36 फीसदी ऊपर है.

ब्रोकरेज की राय

मार्जिन और गाइडेंस पर दबाव

Phillip Capital का कहना है कि कंपनी अपने Q1 FY26 के मोबाइल फोन सेगमेंट में 15 फीसदी तिमाही ग्रोथ के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाएगी. वजह Motorola के वॉल्यूम्स में गिरावट और Longcheer तथा Xiaomi जैसे प्रतिस्पर्धियों के हाथों मार्केट शेयर का नुकसान. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि आने वाले क्वार्टर्स में Dixon के FY26 के मुनाफे (PAT) के अनुमान में डबल-डिजिट कटौती हो सकती है, जो फिलहाल 1,200 करोड़ रुपये के आसपास है. Phillip Capital का ‘Sell’ कॉल इस सेक्टर में काफी कड़ा नजरिया माना जा रहा है.

शेयर प्रदर्शन

मंगलवार को Dixon Technologies के शेयर 3.26 फीसदी गिरकर 16,634 रुपये पर बंद हुए.

इसे भी पढ़ें- इस छुटकू शेयर का कमाल! गिरते बाजार का बना सितारा, कंपनी के इस बिग प्लान से बदलेगी तस्वीर?

कंपनी के वित्तीय आंकड़े (Q1 FY25-26)

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी के लिए बड़ा माइलस्टोन! रॉकेट बना शेयर, ऑर्डर बुक दमदार; FII-म्यूचुअल फंड ने भी लगाया दांव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.