बाजार चढ़ा, सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा उछला, अधिकतर इंडेक्स बढ़त में, Ola Electric में तेजी

आज के कारोबार में सेंसेक्स पर Bajaj Finserv, Bajaj Finance, NTPC, L&T, Power Grid, BEL, Bharti Airtel, Trent और Asian Paints टॉप गेनर्स रहे. इन शेयरों में अधिकतम 1.2 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली. वहीं, नुकसान वाले शेयरों की बात करें तो Tech Mahindra, Axis Bank, Infosys और Titan Company ही सेंसेक्स के इकलौते लूजर रहे, जिनमें अधिकतम 1.2 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई. ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.38 फीसदी चढ़ा, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.20 फीसदी की बढ़त रही.

स्टॉक मार्केट. Image Credit: freepik

Stock Market Opening Bell: कल की गिरावट के बाद आज, 15 अक्टूबर को बाजार तेजी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 319 अंकों की तेजी के साथ 82,340 के लेवल पर, वहीं निफ्टी 96 अंक उछलकर 25,236 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 में तेजी और 4 में गिरावट देखने को मिली. इस दौरान निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया इंडेक्स छोड़कर सभी में तेजी देखने को मिली.

Ola Electric Mobility में तेजी

आज के शुरुआती कारोबार में Ola Electric Mobility के शेयरों में 2 फीसदी के तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर 51.26 पर चला गया. इसके पीछे की वजह है कि कंपनी इस दिवाली अपने पहले गैर-व्हीकल प्रोडक्ट को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी 17 अक्टूबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस नए प्रोडक्ट का प्रीमियर करेगी.

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

प्रतीक (Symbol)खुला (Open)उच्च (High)निम्न (Low)पिछले बंद (Prev. Close)अंतिम व्यापार मूल्य (LTP)परिवर्तन % (Chg%)
JIOFIN305.60310.70305.60305.60309.501.28
ADANIENT2,535.002,554.002,527.002,517.002,547.901.23
NTPC336.95340.90336.75336.65340.451.13
BAJAJFINSV2,024.502,044.902,020.102,019.402,041.401.09
BAJFINANCE1,026.001,031.901,018.401,019.151,030.151.08

निफ्टी के टॉप- लूजर

प्रतीक (Symbol)खुला (Open)उच्च (High)निम्न (Low)पिछले बंद (Prev. Close)अंतिम व्यापार मूल्य (LTP)परिवर्तन % (Chg%)
AXISBANK1,180.001,181.701,165.701,176.801,167.70-0.77
TITAN3,532.903,533.003,512.603,537.403,518.80-0.53
TECHM1,470.001,479.001,440.401,468.001,461.10-0.47
INFY1,483.901,488.601,480.201,489.901,487.70-0.15

एशियाई बाजार चमके ( 9:01 AM तक )

इसे भी पढ़ें- इस छुटकू शेयर का कमाल! गिरते बाजार का बना सितारा, कंपनी के इस बिग प्लान से बदलेगी तस्वीर?

कैसा रहा था मंगलवार का बाजार

मंगलवार 14 अक्टूबर को बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा था. सेंसेक्स 297 अंक टूटकर 82,030 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 82 अंकों की कमजोरी के साथ 25,146 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए. बजाज फाइनेंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) समेत कुल 10 प्रमुख शेयरों में गिरावट देखने को मिली. NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स नुकसान में रहे. खासतौर पर मीडिया, मेटल, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिला.

इसे भी पढ़ें- इस कंपनी के लिए बड़ा माइलस्टोन! रॉकेट बना शेयर, ऑर्डर बुक दमदार; FII-म्यूचुअल फंड ने भी लगाया दांव

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.