डॉली खन्ना ने इस ‘टेक्सटाइल स्टॉक’ पर लगाया दांव, खरीदे 866243 शेयर, 537 फीसदी तक दिया है रिटर्न

मशहूर निवेशक डॉली खन्ना ने इस कंपनी में Q1 FY26 में 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इस कंपनी के शेयर की कीमत 117.30 रुपये है. यह पिछले दिन के 116.60 रुपये से 0.60 फीसदी ज्यादा है. कंपनी का मार्केट कैप 979.49 करोड़ रुपये है. सरला परफॉर्मेंस फाइबर्स लिमिटेड एक माइक्रो-कैप टेक्सटाइल कंपनी है. यह खास तरह के धागे बनाती है. यह कंपनी साल 1993 में शुरू हुई थी और पॉलिएस्टर और नायलॉन धागों की अग्रणी निर्माता है. यह फैशन, औद्योगिक और मेडिकल क्षेत्रों के लिए खास धागे बनाती है, जैसे स्पैन्डेक्स-कवर्ड, हाई-टेनसिटी, और टेक्सचर्ड धागे.

डॉली खन्ना ने इस 'टेक्सटाइल स्टॉक' पर लगाया दांव Image Credit: Money 9 Live

Sarla Performance Fibres Limited: सरला परफॉर्मेंस फाइबर्स लिमिटेड इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, मशहूर निवेशक डॉली खन्ना ने इस कंपनी में Q1 FY26 में 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इस कंपनी के शेयर की कीमत 117.30 रुपये है. यह पिछले दिन के 116.60 रुपये से 0.60 फीसदी ज्यादा है.

कंपनी का मार्केट कैप 979.49 करोड़ रुपये है. जून 2025 में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 56.90 फीसदी, विदेशी संस्थागत निवेशकों की 0.80 फीसदी, घरेलू संस्थागत निवेशकों की 0.90 फीसदी और पब्लिक की 41.41 फीसदी थी. डॉली खन्ना ने 8,66,243 शेयर खरीदे. इनकी मौजूदा कीमत 10.2 करोड़ रुपये है.

इतना हैं रेवेन्यू

कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की बात करें तो Q4 FY24 में इसका रेवेन्यू 106 करोड़ रुपये था. यह Q4 FY25 में 5.66 फीसदी घटकर 100 करोड़ रुपये हो गया. लेकिन इसका नेट प्रॉफिट 11 करोड़ रुपये से 18.18 फीसदी बढ़कर 13 करोड़ रुपये हो गया. पिछले पांच सालों में कंपनी का रेवेन्यू 6.45 फीसदी और नेट प्रॉफिट 16.41 फीसदी की CAGR से बढ़ा है.

रिटर्न ऑन इक्विटी भी बेहतर

कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) 14.9 फीसदी और रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) 13.9 फीसदी है. इसका अर्निंग्स पर शेयर (EPS) 7.47 रुपये है, और डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.37x है. यह बताता है कि कंपनी का कर्ज कम है. यह कंपनी अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और मजबूत वैश्विक क्लाइंट बेस के कारण निवेशकों के लिए आकर्षक हो सकती है. डॉली खन्ना की नई हिस्सेदारी ने इसे और चर्चा में ला दिया है.

डिटेलआंकड़ें
मार्केट कैप979.49 करोड़ रुपये
शेयर की कीमत117.30 रुपये (0.60 फीसदी बढ़त)
प्रमोटर हिस्सेदारी56.90 फीसदी (जून 2025)
FII हिस्सेदारी0.80 फीसदी
DII हिस्सेदारी0.90 फीसदी
पब्लिक हिस्सेदारी41.41 फीसदी
डॉली खन्ना की हिस्सेदारी1 फीसदी (8,66,243 शेयर, 10.2 करोड़ रुपये)
रेवेन्यू (Q4 FY25)100 करोड़ रुपये (5.66 फीसदी की कमी)
नेट प्रॉफिट (Q4 FY25)13 करोड़ रुपये (18.18 फीसदी की बढ़त)
5 साल का रेवेन्यू CAGR6.45 फीसदी
5 साल का प्रॉफिट CAGR16.41फीसदी
ROCE14.9 फीसदी
ROE13.9 फीसदी
EPS7.47 रुपये
डेट-टू-इक्विटी रेशियो0.37x

ये भी पढ़े: 21 जुलाई को लिस्ट होगा यह IPO, ग्रे मार्केट में मचा रहा धूम; GMP 162 रुपए के पार, लिस्टिंग पर 28% मुनाफे के संकेत

माइक्रो-कैप टेक्सटाइल कंपनी है सरला परफॉर्मेंस फाइबर्स लिमिटेड

सरला परफॉर्मेंस फाइबर्स लिमिटेड एक माइक्रो-कैप टेक्सटाइल कंपनी है. यह खास तरह के धागे बनाती है. यह कंपनी साल 1993 में शुरू हुई थी और पॉलिएस्टर और नायलॉन धागों की अग्रणी निर्माता है. यह फैशन, औद्योगिक और मेडिकल क्षेत्रों के लिए खास धागे बनाती है, जैसे स्पैन्डेक्स-कवर्ड, हाई-टेनसिटी, और टेक्सचर्ड धागे. यह कमोडिटी प्रोडक्ट्स की बजाय कस्टम-निर्मित धागे बनाती है. यह कपड़ों, होजरी, स्पोर्ट्सवियर, मेडिकल टेक्सटाइल्स और औद्योगिक उपयोग में काम आते हैं.

ये भी पढ़े: डिविडेंड पाने का बंपर मौका, LIC, Hero MotoCorp समेत ये 76 कंपनियां अगले हफ्ते करेंगी एक्स डिविडेंड ट्रेड, देखें पूरी लिस्ट

इन जगहों पर है कारखाना

कंपनी का मुख्य कारखाना सिलवासा,दादरा और नगर हवेली में है.यह नाइके, एडिडास, कैल्विन क्लाइन, वॉलमार्ट, जॉकी, टारगेट, टॉमी हिलफिगर, डिज्नी, हेन्स, प्राडा, डेकाथलॉन और कोट्स जैसे बड़े वैश्विक ब्रांड्स को अपने प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है. इसके धागे स्पोर्ट्सवियर, लॉन्जरी, लग्जरी फैशन और तकनीकी टेक्सटाइल्स में इस्तेमाल होते हैं.

डेटा सोर्स: BSE, Groww, Trading View

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

ये भी पढ़े: खराब प्रदर्शन के बावजूद इन 4 रेलवे स्टॉक्स में दिख रहा है दम, 60% डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड; ऑर्डर बुक समेत इन पर डालें नजर