Coffee बनाने वाली इस कंपनी पर भरोसा कर रही डॉली खन्ना, खरीदा 13.5 लाख नए शेयर, दाम ₹45 से भी कम
दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने हाल ही में कॉफी डे एंटरप्राइजेस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.19 फीसदी कर दी है, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 0.64 फीसदी की बढ़ोतरी है. कैफे कॉफी डे ने हाल में घाटे से उबरकर मुनाफा दर्ज किया है. इस वित्तीय सुधार और एक प्रमुख निवेशक के बढ़ते विश्वास ने कंपनी को निवेशकों के लिए आकर्षक बना दिया है.

Dolly Khanna stake in Coffee Day: दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना जैसी इन्वेस्टर की चाल पर कई छोटे निवेशकों की नजर टिकी होती है. अब हाल ही समाप्त हुई सितंबर तिमाही में डॉली खन्ना ने कॉफी डे एंटरप्राइजेस लिमिटेड (Coffee Day Enterprises) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 2.19 फीसदी कर दी है. यह कंपनी कॉफी और इससे जुड़े कारोबार करती है. कंपनी लॉजिस्टिक्स, फाइनेंस, ऑफिस किराया, होटल और निवेश भी करती है. इसका मार्केट कैप 910 करोड़ रुपये है. शेयर की कीमत 43.07 रुपये है.
शेयर होल्डिंग पैटर्न
सितंबर 2025 में पब्लिक के पास इस कंपनी का 90.1 फीसदी हिस्सा है. प्रमोटर के पास 8.2 फीसदी है. विदेशी संस्थाएं 0.5 फीसदी रखती हैं. घरेलू संस्थाएं 1.18 फीसदी रखती हैं. डॉली खन्ना की हिस्सेदारी जून 2025 में 1.55 फीसदी यानी 3278440 शेयर थी. अब सितंबर 2025 में यह बढ़कर 2.19 फीसदी हो गई है. यह 0.64 फीसदी की बढ़ोतरी है.


यह भी पढ़ें: कैश के ढेर पर बैठी हैं ये 3 कंपनियां, कर्ज ना के बराबर, दाम 75 से लेकर ₹3527 तक, Godrej लिस्ट में शामिल
क्या करती है कंपनी?
कॉफी डे एंटरप्राइजेस लिमिटेड की स्थापना 1996 में हुई थी. इसका मुख्यालय बैंगलोर में है. यह भारत की सबसे बड़ी कॉफी चेन कैफे कॉफी डे चलाती है. कंपनी कॉफी के अलावा लॉजिस्टिक्स, फाइनेंस, ऑफिस किराया, होटल और निवेश करती है. कंपनी खुद कॉफी की खेती भी करती है. कंपनी ऑस्ट्रिया, मलेशिया, नेपाल और मिस्र में भी है.
कैसी है कंपनी की वित्तीय सेहत?
कंपनी की कमाई Q1 FY25 में 266 करोड़ रुपये थी. Q1 FY26 में 275 करोड़ रुपये हो गई. यह लगभग 3.5 फीसदी की बढ़त है. नेट प्रॉफिट निगेटिव से पॉजिटिव हो गया. Q1 FY25 में 13 करोड़ का घाटा था. Q1 FY26 में 23 करोड़ रुपये से अधिक का मुनाफा हुआ. पिछले तीन साल में कमाई 22.79 फीसदी CAGR से बढ़ी है. ROCE 1.01 फीसदी है. ROE 0.98 फीसदी है. EPS(TTM) -5.05 रुपये है. डेट-इक्विटी रेश्यो 0.53 है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

भारत-अमेरिका ट्रेड डील की खबर से झूम उठे IT स्टॉक्स, इंफोसिस, HCL से लेकर TCS तक में तेजी, रॉकेट बना आईटी इंडेक्स

Opening Bell: निफ्टी 26000 के ऊपर और सेंसेक्स 520 अंक ऊपर खुला, जानें- क्यों आई बाजार में बंपर तेजी

Pre-Open Market: Sensex-NIFTY50 में तेजी, इन शेयरों का रहा बोलबाला, ये हैं ट्रिगर प्वाइंट
