इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरर कंपनी ने किया 50% डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट और पेआउट डेट भी घोषित

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरर कंपनी सितंबर तिमाही के दमदार नतीजों के साथ 2.50 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने रिकॉर्ड डेट और पेआउट डेट भी घोषित कर दी है. सितंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 117% की ग्रोथ देखने को मिली है.

डिविडेंड स्टॉक Image Credit: Getty image

इलेक्ट्रॉनिक्स व स्टील पाइप निर्माता Surya Roshni ने अपने तिमाही नतीजे जारी करते हुए FY2025-26 के लिए 2.50 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी BSE Smallcap इंडेक्स का हिस्सा है और हाल के महीनों में लाइटिंग, फैंस व होम अप्लायंसेज सेगमेंट में अपनी उपस्थिति तेजी से बढ़ा रही है. कंपनी ने बोर्ड मीटिंग के बाद बताया कि वह 50% इंटरिम डिविडेंड देगी. कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये रुपये हे. इस तरह कंपनी प्रति शेयर 2.50 रुपये का डिविडेंड देगी. यह FY2025-26 का पहला डिविडेंड है.

रिकॉर्ड डेट हुई तय

कंपनी ने डिविडेंड के ऐलान के साथ ही इसका लाभ पाने के लिए निवेशकों के लिए होल्डिंग की रिकॉर्ड डेट भी घोषित कर दी है. सोमवार, 17 नवंबर 2025 तक जिन निवेशकों के पास यह शेयर होगा, उन्हें कंपनी की तरफ से जारी किए जाने वाले कैश डिविडेंड का फायदा मिलेगा. इसी तारीख के आधार पर पात्र शेयरहोल्डर्स तय किए जाएंगे.

पेआउट डेट भी हुई तय

कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि पात्र शेयरधारकों को इंटरिम डिविडेंड का भुगतान केवल इलेक्ट्रॉनिक मोड से किया जाएगा और यह 10 दिसंबर, 2025 तक इसे निवेशकों के बैंक खातों में जमा करा दिया जाएगा.

Q2 के मजबूत नतीजे

Surya Roshni ने सितंबर तिमाही में दमदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 74.3 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर प्रॉफिट में 117% की ग्रोथ देखने को मिली है. पिछले वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट
34.2 करोड़ रुपये रहा था. इसके अलावा कंपनी ने ऑपरेशन से मिलने वाले रेवेन्यू में सालाना आधार पर 21% YoY ग्रोथ रिपोर्ट की है. यह बढ़कर 1,845.2 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,529 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, तिमाही आधार पर इसमें 15% की ग्रोथ हुई है. पिछली तिमाही (Q1FY25) में यह 1,605 करोड़ रुपये रहा था.

क्यों आया उछाल?

कंपनी ने बताया कि मैक्रो इकोनॉमिक हालात अनुकूल होने की वजह से कंपनी के प्रोडक्ट की मांग बढ़ रही है. मसलन पाइप्स, लाइटिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेगमेंट में बढ़ती मांग का असर कंपनी की सेल्स पर देखने को मिला है. खासतौर पर इन्फ्रा पर बढ़ते सरकारी खर्च, हाउसिंग डिमांड और GST में राहत का असर भी देखने को मिला है.

क्या करती है कंपनी?

1973 में स्थापित Surya Roshni आज GI Pipes, ERW Pipes और Lighting Solutions का प्रमुख निर्माता है और इसके उत्पाद दुनिया के 50+ देशों में एक्सपोर्ट होते हैं. हाल ही में कंपनी ने Fans, Home Appliances और LED Lighting में भी विस्तार किया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories