NSDL Q2FY26 Results: प्रॉफिट में 14% का उछाल, रेवेन्यू ₹400 करोड़; डीमैट खाते 4 करोड़ पार
NSDL ने Q2FY26 के मजबूत नतीजे जारी किए जिनमें प्रॉफिट 14% YoY उछलकर 110 करोड़ रुपये पहुंच गया है. वही, रेवेन्यू 400 करोड़ के पार निकल गया. इसके अलावा कंपनी के डीमैट खातों ने 4 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है.
देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी NSDL ने सितंबर तिमाही में तगड़े वित्तीय नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा दो अंकों की ग्रोथ के साथ 14% बढ़ा है, जबकि रेवेन्यू 400 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है. बाजार में बढ़ती डिजिटल एक्टिविटी और डीमैट खातों की तेजी से बढ़ती संख्या ने कंपनी को मजबूत आधार दिया. BSE को रेगुलेटरी फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक NSDL ने सितंबर तिमाही (Q2FY26) में डिपॉजिटरी सर्विसेज, e-वोटिंग, कॉर्पोरेट ऐक्शन और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ती एक्टिविटी के दम पर शानदार परफॉर्मेंस किया है.
प्रॉफिट में बड़ी छलांग
Q2FY26 में कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 14.6% YoY ग्रोथ हुई है. यह बढ़कर 110.3 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि, पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 96.2 करोड़ रुपये रहा था. वहीं, तिमाही आधार पर प्रॉफिट में 23.1% का उछाल देखने को मिला है. मजबूत ऑपरेशनल इनकम, बेहतर कॉस्ट मैनेजमेंट और डिजिटल सर्विसेज की मांग बढ़ने का सकारात्मक असर प्रॉफिटबिलिटी पर साफ दिखा है.
रेवेन्यू में 12.2% YoY ग्रोथ
NSDL का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 12.2% बढ़कर 400 करोड़ रुपये पहुंच गया है. वहीं, तिमाही आधार पर रेवेन्यू में 28.2% का उछाल आया है. कंपनी के रेवेन्यू मे एनुअल कस्टडी फीस से होने वाली आय 18.2% QoQ बढ़ी है. वहीं, कॉर्पोरेट एक्शन फीस में तिमाही आधार पर 86% का उछाल आया है. इसके अलावा e-Voting रेवेन्यू में 327% QoQ की जबरदस्त बढ़त देखने को मिली है. ये आंकड़े बताते हैं कि कैपिटल मार्केट में बढ़ती IPO ऐक्टिविटी, AGM के डिजिटलाइजेशन और कॉर्पोरेट ट्रांजैक्शन में वृद्धि NSDL के लिए निरंतर अवसर बना रहे हैं.
Demat Accounts में तगड़ी ग्रोथ
डिपॉजिटरी बिजनेस में NSDL की मार्केट लीडरशिप लगातार मजबूत हो रही है. कंपनी की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक कुल डीमैट खातों की संख्या 4 करोड़ से ज्यादा हो गई है. वहीं, Q2FY26 में कुल 13.92 लाख नए खाते जुड़े हैं. इसके अलावा कंपनी के पास कुल कस्टडी वैल्यू 5.68 लाख करोड़ रुपये है, जो मार्केट शेयर के हिसाब से 86.3% है. इसके अलावा कंपनी के पास अनलिस्टेड इक्विटी कस्टडी का 73 फीसदी मार्केट शेयर है. वहीं, डेट सिक्योरिटी वैल्यू का 97.8% मार्केट शेयर है.
डिजिटल सेवाओं का तेजी से विस्तार
कंपनी लगातार डिजिटल प्रोडक्ट्स और e-Services का दायरा बढ़ा रही है. इसने कई नई सेवाएं शुरू की हैं. मसलन, यूनिफाइड स्पीड e-App: इक्विटी, MF, AIF सहित पूरे पोर्टफोलियो का इंटीग्रेटेड व्यू, ऑनलाइन जॉइंट अकाउंट क्लोजर एंड ट्रांसफर, म्यूचुअल फंड यूनिट्स का API बेस्ड कन्वर्जन, डायरेक्ट सिक्योरिटीज पेयआउट, कॉमन कॉन्ट्रैक्ट नोट और मल्टी-एक्सचेंज ट्रेड का सिंगल नोट जैसी सुविधाएं दी ज रही हैं.
सहायक कंपनियों का मजबूत योगदान
NSDL की कई 100% स्वामित्व वाली सब्सिडियरीज ने भी शानदार परफॉर्म किया है. मसीलन NSDL पेमेंट बैंक ने 168 अरब रुपये के UPI ट्रांजैक्शन को हैंडल किया है. इसके अलावा AePS के लिए 313 अरब रुपये के कैश विड्रॉल को संभाला गया. कुल मिलाकर Q2FY26 NSDL के लिए बेहद मजबूत साबित हुआ है. कंपनी न सिर्फ वित्तीय मोर्चे पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है, बल्कि डिजिटल इनोवेशन और टेक-ड्रिवन सर्विस डिलीवरी में भी आक्रामक विस्तार कर रही है. डिपॉजिटरी बाजार में उसकी नेतृत्वकारी स्थिति और मजबूत सब्सिडियरी इकोसिस्टम उसे आने वाले क्वार्टर में और मजबूत ग्रोथ की दिशा में ले जाता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.