पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ फिजिक्सवाला का IPO, निवेशकों ने दिखाई जोरदार दिलचस्पी; 18 नवंबर को होगी लिस्टिंग
एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला (PhysicsWallah) का ₹3480 करोड़ का IPO निवेशकों के बीच सफल रहा और अंतिम दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ. इसे 1.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1563 करोड़ जुटाए थे. अब यह देश की पहली बड़ी एडटेक कंपनी होगी जो शेयर बाजार में लिस्ट होगी. कंपनी 18 नवंबर को मार्केट में डेब्यू करेगी और इसका वैल्यूएशन ₹31500 करोड़ तक पहुंच सकता है.
PhysicsWallah IPO: एडटेक कंपनी PhysicsWallah का IPO निवेशकों के बीच लोकप्रिय साबित हुआ है. 3480 करोड़ रुपये के इस इश्यू को निवेशकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है. बोली लगाने की आखिरी तारीख पर यह आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. कंपनी ने निवेशकों से मिली इस प्रतिक्रिया को अपने विस्तार और ग्रोथ की दिशा में अहम बताया है. फिजिक्सवाला अब 18 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगी.
अंतिम दिन पूरी तरह सब्सक्राइब हुआ IPO
फिजिक्सवाला के आईपीओ को बोली लगाने के आखिरी दिन तक कुल 1.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. NSE के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को 20.84 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि ऑफर में 18.62 करोड़ शेयर रखे गए थे.
संस्थागत निवेशकों ने बढ़ाई भागीदारी
पहले दो दिनों में संस्थागत निवेशकों की दिलचस्पी सीमित रही थी, लेकिन अंतिम दिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) ने अपने कोटे का 1.63 गुना सब्सक्राइब किया. इससे कंपनी को बाजार से सकारात्मक संकेत मिला है. वहीं, रिटेल निवेशकों ने 86 फीसदी और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स ने 25 फीसदी तक सब्सक्रिप्शन दिया.
एंकर निवेशकों से जुटाए 1563 करोड़ रुपये
आईपीओ से पहले फिजिक्सवाला ने एंकर निवेशकों से 1563 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह दिखाता है कि बड़े निवेशक भी कंपनी के भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं. यह देश की पहली बड़ी एडटेक कंपनी होगी जो सीधे शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है.
कंपनी का वैल्यूएशन 31500 करोड़ रुपये तक
फिजिक्सवाला ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 103 से 109 रुपये प्रति शेयर तय किया था. अपर बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 31500 करोड़ रुपये आंका गया है. यह आईपीओ 3100 करोड़ रुपये के नए शेयर और 380 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल से मिलकर बना है.
संस्थापक बेचेंगे हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा
कंपनी के दोनों संस्थापक, अलख पांडे और प्रतीक बूब, ऑफर फॉर सेल के तहत 190-190 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे. फिलहाल दोनों के पास कंपनी में 40.31 फीसदी की हिस्सेदारी है. इस बिक्री के बाद भी दोनों संस्थापक कंट्रोल बनाए रखेंगे.
ये भी पढ़ें- रेखा का एक और स्मार्ट फैसला, बैंक मर्जर से पहले खरीदे झोली भरके शेयर, Nazara के वक्त भी किया था सरप्राइज
घाटा घटा, रेवेन्यू में जबरदस्त उछाल
वित्त वर्ष 2025 में फिजिक्सवाला का घाटा घटकर 243 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले वर्ष 1131 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी की इनकम 1941 करोड़ रुपये से बढ़कर 2887 करोड़ रुपये पहुंच गई. कंपनी इस फंड का इस्तेमाल विस्तार और नए प्रोजेक्ट्स में करेगी.