5 साल में 800% उछले शेयर, अब सरकार से मिला बड़ा कांट्रैक्ट; मजबूत है ऑर्डर बुक, आप ने देखा ये ग्रीन स्टॉक?
Inox Wind Ltd ने गुजरात में 100 मेगावाट के विंड टरबाइन ऑर्डर की घोषणा की है, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक करीब 400 मेगावाट तक पहुंच गई है. कंपनी ने बताया कि यह प्रोजेक्ट ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन प्लेटफॉर्म के लिए है और इसमें नए 3.3 मेगावाट टरबाइन शामिल होंगे. शेयर फिलहाल ₹149 पर कारोबार कर रहा है.
Inox Wind Ltd: देश की प्रमुख विंड एनर्जी कंपनी Inox Wind Ltd ने गुजरात में 100 मेगावाट के विंड टरबाइन आर्डर की मिलने घोषणा की है. यह आर्डर एक प्रमुख ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन प्लेटफार्म से मिला है. इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में हल्की तेजी देखी गई. कंपनी ने कहा कि यह सौदा उनके मजबूत आर्डर बुक में और बढ़ोतरी करेगा और आने वाले महीनों में ग्रोथ को गति देगा.
100 MW का नया आर्डर मिला
Inox Wind Ltd ने बताया कि उसे 100 मेगावाट क्षमता वाले टरबाइन सप्लाई का आर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट में कंपनी अपने नया 3.3 मेगावाट टरबाइन उपलब्ध कराएगी. यह प्रोजेक्ट गुजरात में विकसित किए जा रहे विंड एनर्जी प्लांट के लिए है. इसके साथ कंपनी सीमित EPC कार्य और टरबाइन के चालू होने के बाद मल्टी ईयर ऑपरेशन और मेंटेनेंस सर्विस भी देगी.
400 MW के करीब आर्डर इनफ्लो
कंपनी के मुताबिक यह नया 100 मेगावाट आर्डर उनके हाल के 229 मेगावाट के सौदों के बाद मिला है. इससे कंपनी का कुल आर्डर इनफ्लो चालू वित्त वर्ष FY26 में करीब 400 मेगावाट हो गया है. आने वाले महीनों में कई और आर्डर मिलने की उम्मीद है जिससे कंपनी के पास अगले 18 से 24 महीनों तक के लिए मजबूत आर्डर बुक तैयार हो जाएगी.
शेयर मार्केट में हल्की तेजी
Inox Wind Ltd का शेयर 13 नवंबर को दोपहर 2:45 बजे 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 149 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का मार्केट कैप 25704 करोड रुपये है. इस साल शेयर का उच्चतम स्तर 211 रुपये और न्यूनतम स्तर 128 रुपये रहा है. कंपनी का PE रेशियो 50.4 है. इसका रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड ROCE 11.5 फीसदी और रिटर्न ऑन इक्विटी ROE 11.7 फीसदी है. इसने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 824 फीसदी का रिटर्न दिया.
Q1FY26 में मिला मिला जुला नतीजा
वित्त वर्ष 2025 26 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1275 करोड रुपये से घटकर 826 करोड रुपये रह गया जो तिमाही दर तिमाही 35.2 फीसदी की गिरावट है. नेट प्रॉफिट भी 190 करोड रुपये से घटकर 97 करोड रुपये रह गया. हालांकि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में रेवेन्यू 29 फीसदी और प्रॉफिट 130 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है.
ये भी पढ़ें– फोकस में रखें ये तीन कॉपर स्टॉक, दमदार है ग्रोथ प्लान, 82% तक का लगा मुनाफे का तड़का
हाइब्रिड रिन्यूएबल्स में दिख रही है नई संभावनाएं
कंपनी का कहना है कि भारत में हाइब्रिड रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है. सरकार की ग्रीन एनर्जी नीतियां और प्राइवेट निवेश की बढ़ती रुचि से आने वाले वर्षों में विंड पावर की मांग और अवसरों में बड़ी ग्रोथ होने की संभावना है. Inox Wind इन अवसरों का लाभ उठाने की दिशा में अपनी क्षमता बढ़ा रही है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.