रिजल्ट में ऐसा क्या था कि टूट गये Bajaj Finance के शेयर, अब क्या करें निवेशक?
आज, कंपनी के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. सुबह के सत्र में कंपनी के शेयर 6 फीसदी तक टूट गए. यह गिरावट ऐसे समय आई जब कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे घोषित किए. हालांकि Emkay Global Financial Services ने इसके शेयरों के लिए ADD रेटिंग दी है. साथ ही इसके शेयरों के लिए 1,000 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है.

Why Bajaj Finance Share Price Crashed: 25 जुलाई, शुक्रवार को Bajaj Finance के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. सुबह के सत्र में कंपनी के शेयर 6 फीसदी टूटकर 901.8 रुपये पर पहुंच गए. यह गिरावट ऐसे समय आई जब कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे घोषित किए, जिसमें मुनाफा और रेवेन्यू में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन कुछ खास सेक्टर्स में दबाव ने बाजार को निराश कर दिया. हालांकि शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 42 फीसदी चढ़ चुका है. आइए अब जानते हैं जिन निवेशकों ने इसमें पैसे लगा रखें हैं, वे क्या करें.
मजबूत तिमाही नतीजे, फिर भी शेयर लुढ़के
- कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4,765 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के 3,912 करोड़ रुपये से 22 फीसदी ज्यादा है.
- कुल रेवेन्यू भी 21 फीसदी बढ़कर 19,524 करोड़ रुपये पर पहुंचा.
- नई लोन बुकिंग 13.49 मिलियन रही, जो कि साल दर साल 23 फीसदी की बढ़ोतरी है.
- नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 10,227 करोड़ रुपये रही, जो कि 22 फीसदी की बढ़ोतरी है.
क्या है गिरावट की असली वजह?
MSME सेक्टर में तनाव
कंपनी ने खुद बताया कि MSME पोर्टफोलियो में फरवरी 2025 से तनाव के संकेत मिलने लगे थे. इससे कर्ज़ की वसूली पर असर पड़ा है और भविष्य में इस सेक्टर की ग्रोथ पर भी दबाव रह सकता है.
ऑटो लोन (2W/3W) में क्रेडिट कॉस्ट बढ़ी
दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर दिए गए लोन में वसूली चुनौतीपूर्ण रही, जिससे कंपनी की क्रेडिट कॉस्ट बढ़कर 202 बेसिस प्वाइंट हो गई, जबकि अनुमान 185–195 bps का था.
इसे भी पढ़ें- 40 रुपये से कम के इस शेयर में आई ताबड़तोड़ रैली, 90% बढ़ा मुनाफा, विदेशी निवेशक ने भी लगाए पैसे!
कितना है टारगेट प्राइस?
Emkay Global Financial Services ने इसके शेयरों के लिए ADD रेटिंग दी है. साथ ही इसके शेयरों के लिए 1,000 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है.
Bajaj Finance के शेयरो का हाल

- बीते एक महीने में शेयर 1 फीसदी टूटा है.
- एक साल में शेयर 38 फीसदी चढ़ा है.
- 5 साल में शेयर 1800 फीसदी उछला है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इन 3 स्मॉल कैप फर्टिलाइजर कंपनियों पर कम कर्ज, रिटर्न भी दमदार, निवेशक रखें नजर

SEBI का एक्शन 13 निवेश सलाहकारों का रजिस्ट्रेशन किया रद्द, यहां जानें वजह और पूरी लिस्ट

1.43 लाख करोड़ की बिकवाली कर इस साल अब तक नेट सेलर बने FII, 3.84 लाख करोड़ की खरीदारी कर संकटमोचक बने DII
