इन 4 शेयरों पर ब्रोकरेज का तगड़ा दांव, मिलेगा 54% तक का प्रॉफिट! जानें रेस का असली खिलाड़ी कौन?

ब्रोकरेज ने 4 शेयरों पर दांव लगाया है. ब्रोकरेज के मुताबिक इन शेयरों में 54 फीसदी तक का मुनाफा मिल सकता है. इसमें Ashok Leyland, Honasa Consumer, Senco Gold और Anant Raj शामिल हैं. जहां ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर पर Emkay ने पॉजिटिव रुख बनाए रखा है, वहीं Honasa पर ब्रोकरेज अब भी अलर्ट है.

मिलेगा 54 फीसदी तक का प्रॉफिट! Image Credit: Canva

बाजार में इन दिनों तेजी का माहौल है. बाजार के लिए लगातार पॉजिटिव खबरें सामने आ रही हैं. इन सब के बीच ब्रोकरेज हाउस Emkay Global ने हाल ही में कई कंपनियों पर अपनी रिपोर्ट जारी की है. इसमें Ashok Leyland, Honasa Consumer, Senco Gold और Anant Raj शामिल हैं. जहां ऑटो और रियल एस्टेट सेक्टर पर Emkay ने पॉजिटिव रुख बनाए रखा है, वहीं Honasa पर ब्रोकरेज अब भी अलर्ट है.

Ashok Leyland

Emkay के मुताबिक Ashok Leyland (AL) ने Q2FY26 में दमदार प्रदर्शन किया है. कंपनी का रेवेन्यू करीब 9 फीसदी YoY बढ़ा, जिसमें वॉल्यूम में 6 फीसदी और ASP में 3 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी शामिल है. EBITDA में 14 फीसदी YoY की बढ़त रही और EBITDA मार्जिन तिमाही-दर-तिमाही 100bps बढ़ा, जो लागत नियंत्रण और बेहतर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की वजह से संभव हुआ.

Emkay का कहना है कि दूसरी छमाही में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च, बढ़ते नॉन-ट्रक रेवेन्यू (जो अब लगभग 50 फीसदी हिस्सा है) और बेहतर मार्जिन प्रोफाइल आगे भी सुधार लाएंगे. ब्रोकरेज ने कंपनी का FY26E/27E/28E EPS क्रमशः 3 फीसदी, 6 फीसदी और 10 फीसदी बढ़ाया है और टारगेट प्राइस 160 रुपये तक बढ़ाया है. जो मौजूदा भाव से करीब 12 फीसदी ऊपर है.

Honasa Consumer

Senco Gold

Emkay ने Senco Gold पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है, और टारगेट प्राइस 500 रुपये तय किया है. जो मौजूदा भाव से करीब 54 फीसदी ऊपर है. फेस्टिव सीजन में अक्टूबर 2025 में कंपनी की बिक्री 56 फीसदी YoY बढ़ी, जबकि दूसरी तिमाही में बारिश और बेस इफेक्ट के कारण टॉपलाइन ग्रोथ 2.5 फीसदी रही. इसके बावजूद EBITDA में 54 फीसदी की बीट हुई और मार्जिन 350bps YoY बढ़ा. कंपनी ने वित्‍त वर्ष 2026 की पहली छमाही में 7 नए फ्रेंचाइजी स्टोर खोले, जिनमें से 4 गैर-कोर क्षेत्रों में हैं. यह कदम Senco को पैन-इंडिया ब्रांड के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम है.

Emkay को उम्मीद है कि FY25-28E के दौरान रेवेन्यू और PAT CAGR क्रमशः 19 फीसदी और 26 फीसदी रहेगा.

इसे भी पढ़ें- ग्रीन एनर्जी में इस कंपनी का बड़ा कदम, क्या बनेगा मेगा मल्टीबैगर, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!

Anant Raj

इसे भी पढ़ें-डबल गुड न्यूज! खत्म हुआ 7 साल पुराना विवाद, तिमाही नतीजों ने मारी बाजी, क्या अब रॉकेट बनेगा शेयर?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें

Latest Stories