₹46.52 डिविडेंड और राइट्स इश्यू का मौका! इन 5 स्टॉक्स पर आज रहेगी बाजार की नजर!
आज, इन 5 कंपनियों के शेयर चर्चा में रह सकते हैं. क्योंकि ये एक्स डेट पर ट्रेड करेंगे. इनमें 4 डिविडेंड के चलते वहीं, एक राइट्स इश्यू की वजह से फोकस में रहेगा. एक्स-डेट वह तारीख होती है जब या उसके बाद अगर कोई निवेशक किसी कंपनी का शेयर खरीदता है, तो उसे डिविडेंड या राइट्स इश्यू का फायदा नहीं मिलता.
Dividend Stock: 10 जुलाई 2025 को शेयर बाजार में 5 कंपनियों के शेयर फोकस में रहने वाले हैं. इसके पीछे की वजह यह है कि शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे. इनमें से 4 कंपनियां अपने शेयरधारकों को 46.52 रुपये का डिविडेंड दे रही हैं, जबकि 1 कंपनी राइट्स इश्यू लेकर आई है. जिन भी निवेशकों को इसका फायदा लेना है, उनके लिए आज अंतिम मौका है. आइए इन कंपनियों को जानते हैं.
Diffusion Engineers Ltd
Diffusion Engineers अपने निवेशकों को 1.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रही है. कंपनी ने आज, यानी 10 जुलाई को ही एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट तय की है. इसका मतलब यह है कि जिन निवेशकों के पास इस तारीख से पहले कंपनी के शेयर थे, वही इस डिविडेंड के पात्र होंगे.
Dr. Reddy’s Laboratories
Dr. Reddy’s Laboratories ने भी अपने शेयरधारकों के लिए 8 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है. इस डिविडेंड के लिए भी 10 जुलाई को ही एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट तय की गई है. डिविडेंड पाने के लिए जरूरी है कि आपके पास इस तारीख से पहले कंपनी के शेयर हों.
LMW Ltd (Lakshmi Machine Works)
LMW Ltd ने 30 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है, जो एक अच्छा डिविडेंड माना जा सकता है. कंपनी ने 10 जुलाई को ही इस डिविडेंड के लिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट रखा है. एलिजिवल निवेशकों को यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाएगी.
Wheels India Ltd
Wheels India अपने निवेशकों को 7.02 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने जा रही है. इस कंपनी ने भी 10 जुलाई को ही रिकॉर्ड डेट और एक्स-डेट तय की है. यदि आपने इसके शेयर एक्स-डेट से पहले खरीदे हैं, तो आप इस डिविडेंड के पात्र हैं.
Kati Patang Lifestyle
Kati Patang Lifestyle आज राइट्स इश्यू की वजह से चर्चा में है. यह कंपनी शराब और डिस्टिलरी के सेक्टर में काम करती है. राइट्स इश्यू के तहत कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को नए शेयर रियायती दाम पर खरीदने का मौका देती है. आज यानी 10 जुलाई को इसका एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों है.
इसे भी पढ़ें- BSE Stock: 52 हफ्ते के हाई से 20% नीचे, एक दिन में निवेशकों के डूबे 9774 करोड़, क्या खरीदने का सही टाइम
एक्स-डेट का क्या मतलब है?
एक्स-डेट वह तारीख होती है जब या उसके बाद अगर कोई निवेशक किसी कंपनी का शेयर खरीदता है, तो उसे डिविडेंड या राइट्स इश्यू का फायदा नहीं मिलता. इसलिए अगर आप किसी कंपनी से डिविडेंड या राइट्स शेयर लेना चाहते हैं, तो शेयर एक्स-डेट से पहले खरीदने जरूरी होते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.