ONGC, NTPC, Patanjali समेत कई दिग्गज कंपनियां बरसाएंगी डिविडेंड का पैसा, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए सितंबर का पहला हफ्ता बेहद खास साबित होने वाला है. इस दौरान बाजार में कुछ बड़े फैसलों का असर सीधे निवेशकों की जेब पर दिखाई देगा. जानिए किन कंपनियों पर नजर रखनी चाहिए और क्यों इस हफ्ते हो सकता है बड़ा मुनाफा.

बरसने वाली है कंपनियों की ‘कैश की बारिश’ Image Credit: FreePik

Dividend News: शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए आने वाला हफ्ता खास होने वाला है. कई बड़ी कंपनियों के शेयर अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड होंगे. यानी अगर निवेशक इन कंपनियों के डिविडेंड का लाभ लेना चाहते हैं, तो उन्हें तय तारीख से पहले शेयर खरीदने होंगे. इसमें सरकारी दिग्गज कंपनियों से लेकर ज्वेलरी और फूड सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं.

ONGC और NTPC का डिविडेंड

तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) के बोर्ड ने 21 मई को हुई बैठक में 1.25 रुपये प्रति शेयर (फेस वैल्यू 5 रुपये) का फाइनल डिविडेंड मंजूर किया था. इसके लिए 4 सितंबर रिकॉर्ड डेट तय की गई है. रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों के नाम कंपनी की सूची में होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा.

इसी तरह, बिजली क्षेत्र की सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) ने 3.35 रुपये प्रति शेयर (फेस वैल्यू 10 रुपये) का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि डिविडेंड का भुगतान 25 सितंबर या उसके बाद किया जाएगा. इसके लिए भी 4 सितंबर ही रिकॉर्ड डेट है.

पतंजलि फूड्स और कल्याण ज्वेलर्स

पतंजलि फूड्स के बोर्ड ने 14 अगस्त को हुई बैठक में 2 रुपये प्रति शेयर (फेस वैल्यू 2 रुपये) का फाइनल डिविडेंड प्रस्तावित किया है. कंपनी ने 28 अगस्त को रिकॉर्ड डेट घोषित की है.

कल्याण ज्वेलर्स इंडिया लिमिटेड ने 1.50 रुपये प्रति शेयर (फेस वैल्यू 10 रुपये) का डिविडेंड तय किया है. इसका रिकॉर्ड डेट 4 सितंबर रहेगा.

यह भी पढ़ें: मजबूत ग्रोथ प्लान से लैस हैं ये 3 रेलवे कंपनियां, इंफ्रा से लेकर माल ढुलाई तक का काम; निवेशक हुए मालामाल

अन्य कंपनियां भी शामिल

इनके अलावा कई और कंपनियां भी अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड होंगी. इसमें ऑयल इंडिया लिमिटेड (1.50 रुपये प्रति शेयर, 4 सितंबर), शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (6.59 रुपये प्रति शेयर, 5 सितंबर), प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (1.80 रुपये प्रति शेयर, 3 सितंबर), मेट्रो ब्रांड्स (2.50 रुपये प्रति शेयर, 5 सितंबर), जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (10 रुपये प्रति शेयर, 5 सितंबर), दीपक फर्टिलाइजर्स (10 रुपये प्रति शेयर, 2 सितंबर) और जीएनएफसी (18 रुपये प्रति शेयर, 2 सितंबर) जैसी कंपनियां शामिल हैं.

निवेशकों के लिए यह जरूरी है कि वे रिकॉर्ड डेट से पहले अपनी होल्डिंग्स की योजना बना लें ताकि डिविडेंड का लाभ उठाया जा सके.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.