F&O: इन 2 स्टॉक में आज नहीं होगा कारोबार, NSE ने लगाया बैन, ये है वजह

18 जनवरी यानी आज NSE ने 2 शेयरों को फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट से बैन कर दिया है. मतलब आज इनमें फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट में कारोबार नहीं होगा. हालांकि कैश मार्केट में ट्रेडिंग जारी रहेगी. आइए इन शेयर को जानते हैं.

F&O ban list. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

F&O ban list today: शेयर बाजार में 18 फरवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने 2 स्टॉक्स को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है. यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि इन स्टॉक्स ने मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट (MWPL) का 95 फीसदी से अधिक उपयोग कर लिया है. वहीं, इन स्टॉक्स में कैश मार्केट में ट्रेडिंग जारी रहेगी. आइए इन 2 शेयरों के बारे में जानते हैं साथ ही जानेंगे कि NSE का इस पर क्या गाइड लाइन है.

F&O ban लिस्ट में ये स्टॉक्स शामिल

क्यों किया गया बैन?

NSE के अनुसार, इन स्टॉक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स ने 95 फीसदी से अधिक मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का उपयोग कर लिया है. जिस वजह से इन सिक्योरिटीज को बैन अवधि में रखा गया है. बैन के दौरान, इन स्टॉक्स के F&O कॉन्ट्रैक्ट्स में नई पोजिशन खोलने की अनुमति नहीं है.

NSE का दिशा-निर्देश

इसे भी पढ़ें- इस शेयर ने 30 मिनट में डुबाए 2,436.4 करोड़, 20 फीसदी टूटा, निवेशकों में हड़कंप!

कैसा रहा था शुक्रवार का बाजार?

सोमवार को सेंसेक्स 57.65 अंक तेजी के साथ 75,996.86 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान 30 में 20 स्टॉक हरे निशान में रहे. बजाज फिनसर्व 2.38 फीसदी उछाल के साथ टॉप गेनर और महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.75 फीसदी टूटकर टॉप लूजर स्टॉक रहा था. वहीं, निफ्टी 0.13% की तेजी के साथ 22,959.50 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान 50 में 34 कंपनियों के स्टॉक हरे निशान में रहे. निफ्टी में अडानी एंटरप्राइजेज 3.94 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर रहा था. इस दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.45 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा था.

डिसक्लेमर: Money9live किसी भी स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह नहीं देता, निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान की जिम्‍मेदार नहीं होगी.

Latest Stories

BONK Coin ने मचाया तहलका, 1 सप्ताह में 64 फीसदी की छलांग, एनालिस्ट बोले-‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’

1150 फीसदी के मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले इस शेयर का बुरा हाल, 30 रुपये के स्टॉक ने लगाई थी 647 की छलांग

Closing Bell: एक खबर ने बदली बाजार की चाल, हरे निशान में सेंसेक्स-निफ्टी बंद, IT शेयरों में तेजी, एशियन पेंट्स भी चढ़ा

GIFT सिटी में ऐतिहासिक पहल, NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज पर अब विदेशी करेंसी में होगी इक्विटी लिस्टिंग

HAL, BEL छोड़िए… इन लो प्रोफाइल डिफेंस कंपनियों पर रखें नजर, मिल रहे धड़ाधड़ ऑर्डर; बनाती हैं ये हथियार

ऐसा क्या हुआ कि सुस्त पड़े इस शेयर में लौटी जान, 15% से ज्यादा की तेजी, मुकेश अंबानी से सीधा कनेक्शन