इंडोसोलर समेत 4 कंपनियों ने 5 वर्षों में 90% तक घटाया अपना कर्ज, ROE व ROCE भी बेहतर, शेयरों पर रखें नजर
इंडोसोलर, GHCL, चंबल फर्टिलाइजर्स और सिम्फनी ने पिछले 5 वर्षों में अपना कर्ज 90% से अधिक कम कर वित्तीय रूप से मजबूत स्थिति हासिल की है. कम कर्ज, बेहतर ROE-ROCE और आकर्षक वैल्युएशन के कारण ये चार कंपनियां निवेशकों के लिए सुरक्षित और लंबी अवधि के विकल्प के रूप में उभर रही हैं. निवेशक इन शेयरों पर नजर सकते हैं.
बाजार की अस्थिरता के बीच उन कंपनियों पर निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में आक्रामक तरीके से अपना कर्ज कम किया है. कम कर्ज वाली कंपनियों में ब्याज खर्च घटता है, कैश फ्लो मजबूत होता है और रिफाइनेंसिंग का जोखिम कम हो जाता है, जिससे आर्थिक अनिश्चितता के दौरान भी प्रॉफिटिबिलिटी सुरक्षित रहती है. एनालिस्ट्स के अनुसार, कम लेवरेज, आकर्षक वैल्युएशन और बेहतर ROE व ROCE वाली कंपनियां लंबी अवधि के निवेश के लिए मजबूत विकल्प मानी जाती हैं. हम आपको 4 ऐसी कंपनियों की जानकारी दी जा रही है जिन्होंने पांच साल में अपना कर्ज 90% से अधिक घटाकर निवेशकों को चौंकाने वाला प्रदर्शन दिखाया है. आइये जानते हैं कि ये कौन सी कंपनियां है और इन पर कितना कर्ज बचा है.
1. इंडोसोलर लिमिटेड
• स्थापना: 2009, सोलर पीवी सेल निर्माता
• कुल कर्ज: 2019 में ₹829 करोड़ → H1FY26 में सिर्फ ₹3 करोड़
• शेयर मूल्य: करीब ₹451
• P/E रेशियो: 8.79 (इंडस्ट्री औसत- 44.1)
• ROCE: 77% | ROE: 420%
हालांकि, ताजा तिमाही (Q2FY26) में वारी एनर्जीज की हिस्सेदारी 20% से अधिक घटी है, अब हिस्सेदारी 74.94% रह गई है. इस पर निवेशकों की निगाह बनी हुई है.

2. जीएचसीएल लिमिटेड
• स्थापना: 1983, सोडा ऐश निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी
• कुल कर्ज: ₹1,254 करोड़ → वर्तमान में ₹97 करोड़
• शेयर मूल्य: लगभग ₹586
• P/E रेशियो: 9.92 (इंडस्ट्री औसत—19.8)
• ROCE: 24% | ROE: 19%
कर्ज में तेज कटौती और मजबूत मार्जिन के चलते कंपनी को स्थिर और सुरक्षित निवेश विकल्प माना जा रहा है.

3. चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड
• स्थापना: 1985, यूरिया उत्पादन प्रमुख
• कुल कर्ज: ₹10,113 करोड़ → अब सिर्फ ₹100 करोड़
• शेयर मूल्य: लगभग ₹420
• P/E रेशियो: 9.04 (इंडस्ट्री औसत—21.8)
• ROCE: 27% | ROE: 20%
कर्ज में भारी कमी के बाद कंपनी अपनी वित्तीय मजबूती के कारण उर्वरक सेक्टर में सबसे आकर्षक कंपनियों में गिनी जा रही है.

4. सिम्फनी लिमिटेड
• क्षेत्र: घरेलू, वाणिज्यिक व औद्योगिक एयर कूलर निर्माण
• कुल कर्ज: ₹210 करोड़ → अब सिर्फ ₹5 करोड़
• शेयर मूल्य: लगभग ₹894
• P/E रेशियो: 35.9 (इंडस्ट्री औसत—50.5)
• ROCE: 37% | ROE: 32.4%
कंपनी की मजबूत प्रॉफिटिबिलिटी और ग्लोबल प्रजेंस इसे कंज्यूमर कूलिंग मार्केट में अग्रणी बनाती है.

चार्ट सोर्स: Groww
निवेश से पहले क्या करने की सलाह देते हैं एक्सपर्ट्स
एक्सपर्ट्स का मानना है कि कर्ज में आक्रामक कमी, मजबूत रिटर्न मेट्रिक्स और आकर्षक वैल्युएशन इन कंपनियों को दीर्घकालिक निवेशकों के लिए दिलचस्प बनाते हैं. हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स निवेश से पहले व्यवसाय की स्थिरता, प्रोमोटर शेयरहोल्डिंग और सेक्टर ग्रोथ को भी ध्यान में रखने की सलाह देते हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Closing Bell: लगातार दूसरे दिन बाजार में हावी रही बिकवाली, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल निशान में बंद
Shriram Pistons पर लगाएं दांव, Emkay का बड़ा दावा- Antolin India डील से 63% तक भागेगा स्टॉक
100 रुपये से सस्ता छुटकू स्टॉक बना बुलेट, Netflix से जुड़ा नाम, बिजनेस और ग्रोथ के खुलेंगे रास्ते
