17 गुना रिटर्न देने वाला स्टॉक अब करेगा शेयर स्प्लिट? Parle, ITC, Britannia जैसे क्लाइंट से मिलता है 25% रेवेन्यू
पिछले कुछ वर्षों में शानदार ग्रोथ देने वाली एक कंपनी अब एक और बड़ा फैसला लेने जा रही है. एक बोर्ड बैठक में कुछ ऐसे एजेंडे पर चर्चा होनी है जिससे शेयर बाजार में फिर हलचल मच सकती है. निवेशकों के लिए ये मौका बन सकता है बेहद अहम. डिटेल्स पढ़ें.

Gokul Agro Resources stock split: पिछले पांच सालों में अपने निवेशकों को 1700 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनी Gokul Agro Resources Ltd एक बार फिर चर्चा में है. अब कंपनी का बोर्ड 12 अगस्त 2025 को एक अहम बैठक करने जा रहा है, जिसमें शेयर स्प्लिट और प्रमोटर्स को स्वेट इक्विटी जारी करने जैसे कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. लगातार बढ़ते मुनाफे और मजबूत क्लाइंट बेस के साथ इस स्टॉक पर मार्केट एक्सपर्ट्स की निगाहें फिर से टिक गई हैं, ऐसे में अस स्टॉक को अपने वॉचलिस्ट में शामिल करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
शेयर स्प्लिट, स्वेट इक्विटी और Q1 नतीजों पर होगा मंथन
कंपनी ने जानकारी दी है कि 12 अगस्त को होने वाली बोर्ड बैठक में जून तिमाही (Q1FY26) के स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड नतीजों को मंजूरी दी जाएगी. इसके साथ ही बोर्ड कर्मचारियों के लिए Employee Stock Option Plan (ESOP), शेयर स्प्लिट और प्रमोटर समूह से जुड़े दो निदेशको को स्वेट इक्विटी देने पर भी विचार करेगा, इन दो नामों में चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर कनुभाई जीवतराम ठक्कर और जॉइंट एमडी जयेश कनुभाई ठक्कर शामिल हैं.
कंपनी का बिजनेस और क्लाइंट पोर्टफोलियो
Gokul Agro Resources Ltd गुजरात के गांधीधाम में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से काम करती है और खाने वाले व नॉन-एडिबल ऑयल, मील्स आदि बनाती है. इसके पास 40 से ज्यादा प्रोडक्ट्स का पोर्टफोलियो है, जिसमें Vitalife, Mahek और Zaika जैसे एडिबल ऑयल ब्रांड्स और Richfield व Puffpride जैसे वनस्पति ब्रांड्स शामिल हैं. इसके ग्राहक में भी बड़े नाम शामिव हैं, जैसे- Parle, ITC, Britannia, Balaji Wafers और Sunraja Oil. अपने क्लाइंट से कंपनी को कुल राजस्व का 20-25% हिस्सा मिलता है.
शेयर का प्रदर्शन और फाइनेंशियल स्ट्रेंथ
गुरुवार को कंपनी का शेयर 2.2 फीसदी बढ़कर 298.80 रुपये पर बंद हुआ. इसका 52-हफ्ते का हाई 377 रुपये और लो 169.95 रुपये रहा है. 4,300 करोड़ रुपये से ज्यादा के मार्केट कैप वाली इस कंपनी का PE 18x है, वहीं ROE 27% और ROCE 34% है. यह स्टॉक अपने 52-वीक लो से अब तक 56% उछल चुका है और पांच साल में 1700 फीसदी का रिटर्न देकर मल्टीबैगर बन चुका है.
यह भी पढ़ें: DRDO, ISRO, HAL सभी दिग्गज क्लाइंट, मुनाफे में 104% बढ़त, अब जर्मन कंपनी से मिलाया हाथ; स्टॉक पर दें खास ध्यान
क्या फिर से तेजी पकड़ेगा ये मल्टीबैगर स्टॉक?
बाजार में जिस तरह से कंपनी की योजनाओं को लेकर हलचल है, और बोर्ड बैठक में शेयर स्प्लिट का फैसला लिया जाता है, तो यह स्टॉक एक बार फिर रफ्तार पकड़ सकता है. निवेशक और मार्केट एक्सपर्ट अब 12 अगस्त की बैठक पर टकटकी लगाए बैठे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

FlySBS Aviation के शेयरों ने निवेशकों की कराई छप्परफाड़ कमाई, 90% प्रीमियम पर लिस्ट, लगा अपर सर्किट

शेयर बाजार का ब्रह्मोस! दनादन भाग रहा NSDL, निवेशकों के 15 मिनट में कमाए 2376 करोड़

गिरकर खुला बाजार, सेंसेक्स 174 अंक फिसला, ऑटो-FMCG शेयर दबाव में; NSDL में लगातार तेजी जारी
