इन 3 स्टॉक्स में बना गोल्डेन क्रॉसओवर, शेयरों में लौटेगी तेजी या फिर आएगी बिकवाली, रखें पैनी नजर!
जब किसी स्टॉक का शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (आमतौर पर 50-डे) अपने लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज (200-डे) के ऊपर निकल जाता है. यह पैटर्न बताता है कि स्टॉक में अपट्रेंड की शुरुआत हो सकती है और आगे की रफ्तार मजबूत रहने की उम्मीद रहती है. यह इंडिकेटर ट्रेडर्स, स्टॉक का ट्रेड जानने के लिए करते हैं.
टेक्निकल एनालिसिस में गोल्डन क्रॉसओवर एक ऐसा तेजी वाला संकेत माना जाता है, जब किसी स्टॉक का शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज (आमतौर पर 50-डे) अपने लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज (200-डे) के ऊपर निकल जाता है. यह पैटर्न बताता है कि स्टॉक में अपट्रेंड की शुरुआत हो सकती है. इसके विपरीत जब लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज (200-डे) अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज के नीचे चला जाता है तो ये उम्मीद की जाती है कि इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है. हाल ही में तीन स्टॉक्स में यह गोल्डन क्रॉस देखने को मिला है. आइये इन्हें एक-एक करके समझते हैं.
GHCL Ltd
GHCL एक डाइवर्सिफाइड भारतीय कंपनी है जो इनऑर्गेनिक केमिकल्स और टेक्सटाइल कारोबार में सक्रिय है. कंपनी भारत में सोडा ऐश के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक है और उद्योगों, डिटर्जेंट्स और ग्लास सेक्टर को सप्लाई करती है. ऑपरेशनल एफिशियंसी और प्रोडक्ट डाइवर्सिफिकेशन पर फोकस इसकी लंबी अवधि की ग्रोथ को सपोर्ट करता है. गोल्डन क्रॉस 21 नवम्बर 2025 को रुपये 610.72 के भाव पर बना. इस दौरान वॉल्यूम काफी कम रहा, सिर्फ 157.75 K.

मंगलवार के सत्र में स्टॉक रुपये 570.65 पर बंद हुआ, यानी क्रॉसओवर के बाद से करीब 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.
Indo Count Industries Ltd
इंडो काउंट इंडस्ट्रीज एक प्रमुख ग्लोबल होम टेक्सटाइल कंपनी है, जो बेड लिनेन और वैल्यू-एडेड बेडिंग प्रोडक्ट्स बनाती है. कंपनी की अमेरिका और यूरोप में मजबूत उपस्थिति है, और डिजाइन, इनोवेशन और प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर इसका खास फोकस है. यह क्रॉसओवर 21 नवम्बर 2025 को रुपये 283.56 के भाव पर और 208 K के वॉल्यूम के साथ बना.

मंगलवार को स्टॉक रुपये 314.35 पर बंद हुआ, और क्रॉसओवर के बाद इसमें करीब 0.41 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई.
AIA Engineering Ltd
AIA Engineering ग्लोबली हाई-क्रोम वेयर पार्ट्स का लीडर है, जिसका इस्तेमाल सीमेंट, माइनिंग और पावर प्लांट्स में होता है. कंपनी की मेटलर्जी क्षमता और बढ़ती ग्लोबल डिमांड इसे लंबी अवधि के लिए मजबूत पोजिशन देती है. गोल्डन क्रॉस 20 नवम्बर 2025 को रुपये 3,286.90 के स्तर पर बना, और इस समय वॉल्यूम सिर्फ 92.11 K रहा.
इसे भी पढ़ें- गोली की रफ्तार से भाग रहा शेयर, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹20 से कम; अब कंपनी करेगी अमेरिकी में निवेश!

मंगलवार को स्टॉक रुपये 3,830.75 पर बंद हुआ, यानी क्रॉसओवर के बाद से इसमें करीब 0.53 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- 18 गुना ज्यादा वॉल्यूम, शेयरों में तूफानी रफ्तार; FIIs का तगड़ा दांव, भारी डिस्काउंट पर मिल रहा स्टॉक!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
इस कंपनी में प्रमोटर का बड़ा मूव, 13% स्टेक सेल की प्लानिंग! दिखेगी शेयरों में हलचल
फिर चर्चा में ये रियल एस्टेट स्टॉक! प्रमोटर ने ओपन मार्केट से खरीदे लाखों शेयर, कंपनी पर जीरो कर्ज!
NTPC Green के स्टॉक पर रखें नजर, आज खत्म होगा एक साल का लॉक इन, 580 करोड़ शेयर होंगे फ्री
