इन 4 शेयरों में बना गोल्डेन क्रॉसओवर, दिख सकता है तगड़ा एक्शन, रखें पैनी नजर!

जब शेयर का 50-दिन मूविंग एवरेज (Short-term average), 200-दिन मूविंग एवरेज (Long-term average) को ऊपर की ओर पार कर जाता है. इसे आमतौर पर तेजी के रुझान का मजबूत संकेत माना जाता है. हाल ही में Nifty 500 इंडेक्स के कुछ शेयरों में गोल्डन क्रॉसओवर देखने को मिला है.

इन शोेयरों में बना गोल्डेन क्रॉसओवर. Image Credit: Canva

Golden Crossover Stocks: शेयर बाजार में टेक्निकल इंडिकेटर निवेशकों के लिए अहम भूमिका निभाते हैं. स्टॉक्स की चाल इन इंडिकेटर से पहले भी जान लेते हैं. ऐसा ही एक स्ट्रांग इंडिकेटर है गोल्डन क्रॉसओवर (Golden Crossover), जो किसी शेयर में नए बुलिश ट्रेंड यानी तेजी की शुरुआत का संकेत देता है. यह तब होता है जब शेयर का 50-दिन मूविंग एवरेज (Short-term average), 200-दिन मूविंग एवरेज (Long-term average) को ऊपर की ओर पार कर जाता है. इसे आमतौर पर तेजी के रुझान का मजबूत संकेत माना जाता है. हाल ही में Nifty 500 इंडेक्स के कुछ शेयरों में गोल्डन क्रॉसओवर देखने को मिला है.

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (Shriram Finance Ltd)

1979 में स्थापित श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड एक अग्रणी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है. कंपनी कमर्शियल वाहन, ट्रैक्टर, फार्म इक्विपमेंट, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, गोल्ड, पर्सनल और बिजनेस लोन के अलावा इंश्योरेंस व पेमेंट सॉल्यूशंस जैसी सेवाएं देती है.

सोर्स-TradingView

इस शेयर में गोल्डन क्रॉसओवर 21 अक्टूबर 2025 को 627.66 रुपये के स्तर पर देखने को मिला, जब शेयर ने अच्छे वॉल्यूम (6.75 लाख शेयर) के साथ मूविंग एवरेज को पार किया. शुक्रवार के सत्र में यह स्टॉक 716.50 रुपये पर बंद हुआ, जो इंट्रा-डे में 0.97 फीसदी की तेजी दिखाता है.

ग्रेन्यूल्स इंडिया लिमिटेड (Granules India Ltd)

ग्रेन्यूल्स इंडिया लिमिटेड भारत और विदेशों में दवाइयों व ड्रग इंग्रेडिएंट्स के निर्माण में सक्रिय है. कंपनी टैबलेट, कैप्सूल, सिरप और पाउडर जैसे कई फार्मा प्रोडक्ट्स बनाती है, जो डायबिटीज, इंफेक्शन, हार्ट और कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होते हैं.

सोर्स-TradingView

इस शेयर में गोल्डन क्रॉसओवर 17 अक्टूबर 2025 को 512.60 रुपये के स्तर पर देखने को मिला, जब शेयर ने 7.27 लाख शेयरों के मजबूत वॉल्यूम के साथ तेजी दिखाई. शुक्रवार को यह स्टॉक 561.95 रुपये पर बंद हुआ, जो 0.86 फीसदी की बढ़त दर्शाता है.

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (Vodafone Idea Ltd)

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, आदित्य बिड़ला ग्रुप और वोडाफोन ग्रुप का ज्वाइंट वेंचर है और भारत की शीर्ष तीन टेलीकॉम कंपनियों में शामिल है. यह देशभर में 2G, 3G और 4G सेवाएं प्रदान करती है.

इस शेयर में गोल्डन क्रॉसओवर 17 अक्टूबर 2025 को 7.62 रुपये के स्तर पर देखने को मिला. शुक्रवार के सत्र में यह स्टॉक 9.63 रुपये पर बंद हुआ, जो 1.16 फीसदी की बढ़त दिखाता है.

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- BSE का बड़ा एक्शन! बदल गई इन 57 कंपनियों के शेयरों की सर्किट लिमिट, देखें पूरी लिस्ट

वोल्टास लिमिटेड (Voltas Ltd)

1954 में स्थापित वोल्टास लिमिटेड, टाटा समूह की अग्रणी कंपनी है जो एयर कंडीशनर, कूलिंग प्रोडक्ट्स और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस का निर्माण और मार्केटिंग करती है. कंपनी का व्यवसाय रेजिडेंशियल, कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर में फैला हुआ है.

सोर्स-TradingView

इस शेयर में गोल्डन क्रॉसओवर 16 अक्टूबर 2025 को 1,370.98 रुपये के स्तर पर देखने को मिला. करीब 9.10 लाख शेयरों के अच्छे वॉल्यूम के साथ यह ट्रेंड बना. शुक्रवार को यह स्टॉक 1,438.70 रुपये पर बंद हुआ, जो 0.52 फीसदी की तेजी दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें- कर्ज के जंजाल में फंसी ये 3 कंपनियां! दिख रहा बिकवाली का दबाव, लिस्ट में टाटा समूह का भी शेयर शामिल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.