GST रिफॉर्म से मारुति, हीरो, HUL सहित ये शेयर 8% से ज्यादा उछले, दिवाली से पहले निवेशकों की चांदी

सरकार की ओर से GST रिफॉर्म के तहत टैक्‍स कम किए जाने की बात से ऑटो और एफएमसीजी सेक्‍टर में नई उम्‍मीद जगा दी है. इसका असर 18 अगस्‍त को इसके शेयरों में भी देखने को मिला. इससे संबंधित स्‍टॉक्‍स 8 फीसदी तक उछल गए. तो कौन-से हैं वो शेयर, यहां देखें लिस्‍ट.

GST reforms boosts these stocks: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के GST रिफॉर्म की घोषणा ने बाजार में नई जान फूंक दी है. 18 अगस्‍त यानी सोमवार को निफ्टी और सेंसेक्स में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला. घरेलू टैक्‍स के बोझ को कम करने और कंजंप्‍शन डिमांड को बढ़ाने में मदद करने के लिए सरकार की ओर से ये कदम उठाया जा रहा है. चूंकि आने वाले दिनों में त्‍योहारी सीजन शुरू होने वाला है, खासतौर पर दिवाली में इस कदम से सबसे ज्‍यादा फायदा FMCG और ऑटो सेक्‍टर में देखने को मिल सकता है. यही वजह है कि सोमवार को इन दोनों सेग्‍मेंट के शेयरों में बंपर उछाल देखने को मिला. तो कौन-से हैं वो स्टॉक्‍स जिनमें ग्रोथ की है संभावना, आइए नजर डालते हैं.

ऑटो सेक्‍टर के इन शेयरों ने किया कमाल

FMCG सेक्टर के ये शेयर चमके

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories