
दुबई की Gulf First Commercial Brokers कंपनी ने लगाया करोड़ों का चूना, निवेशक परेशान
दुबई की एक कंपनी Gulf First Commercial Brokers ने भारतीय निवेशकों को बडी ठगी का शिकार बना डाला है. इस कंपनी ने लोगों से लाखों रुपये का निवेश करवाया और फिर अचानक गायब हो गई. कई निवेशकों ने 50 से 60 लाख रुपये तक का निवेश किया था. जैसे ही कंपनी का संपर्क टूट गया, लोगों को समझ नहीं आया कि जाएं तो कहां जाएं.
कंपनी ने निवेशकों को आकर्षक रिटर्न का झांसा दिया था और सुरक्षित डील्स का भरोसा दिलाया. मगर पैसे जमा होते ही कंपनी ने सभी संपर्क बंद कर दिए. जब कुछ लोग कंपनी के ऑफिस पहुंचे तो वहां ताला लगा था और फोन नंबर भी बंद मिल रहे थे.
अब निवेशक हैरान हैं कि वे किससे शिकायत करें क्योंकि कंपनी दुबई में रजिस्टर्ड थी. इस मामले के बाद विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि बिना पूरी जांच के किसी विदेशी कंपनी में निवेश न करें.