HDFC AMC और Unison Metals के निवेशकों के लिए खुशखबरी! कंपनी दे रही स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू का तोहफा

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए नवंबर का महीना खास रहने वाला है, क्योंकि दो बड़ी कंपनियों ने अपने शेयरधारकों के लिए अहम कॉर्पोरेट एक्शन की घोषणा की है. HDFC AMC अपने निवेशकों को 1:1 बोनस शेयर दे रही है, जबकि Unison Metals ने 1:10 स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है. जानें विस्तार में.

इन स्टॉक पर रखें नजर Image Credit: Money9live/Canva

HDFC AMC and Unison Metals: शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर व्यक्ति के लिए यह समझना जरूरी है कि Bonus Issue और Stock Split जैसे कॉर्पोरेट एक्शन कैसे काम करते हैं और इनका उनके निवेश पर क्या असर पड़ता है. दोनों में शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन इसके पीछे का उद्देश्य और प्रक्रिया एक-दूसरे से अलग होती है. नवंबर 2025 में दो कंपनियां- HDFC Asset Management Company (HDFC AMC) और Unison Metals अपने निवेशकों के लिए ऐसे ही बड़े ऐलान करने जा रही हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इन दोनों के बारे में.

HDFC AMC

पहली कंपनी है HDFC Asset Management Company (HDFC AMC), जो भारत की लीडिंग म्यूचुअल फंड मैनेजमेंट कंपनी है. यह HDFC Mutual Fund सहित कई पोर्टफोलियो मैनेजमेंट और निवेश सलाह सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी ने 15 अक्टूबर को अपने पहले 1:1 बोनस इश्यू की घोषणा की है. इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट यानी 26 नवंबर तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें हर एक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा. यह बोनस शेयर कंपनी के निवेशकों के लिए एक इनाम की तरह है.

HDFC AMC के शेयरों का हाल?

शुक्रवार, 31 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 5,379 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. पिछले 6 महीने में स्टॉक का भाव 22.89 फीसदी तक चढ़ा है. वहीं, 3 साल के दौरान स्टॉक में 157 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई है.

Unison Metals Ltd

अब बात करते हैं दूसरी कंपनी Unison Metals Ltd की जो स्टेनलेस स्टील शीट्स, हॉट और कोल्ड रोल्ड मेटल्स के निर्माण में विशेषज्ञ है. कंपनी ने अपने शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटाकर 1 रुपये करने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि हर एक पुराने शेयर के बदले अब निवेशकों को 10 नए शेयर मिलेंगे. यह कदम 1:10 स्टॉक स्प्लिट कहलाता है. कंपनी ने इस स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट 28 नवंबर तय की है. Unison Metals के इस फैसले का उद्देश्य अपने शेयरों को ज्यादा सस्ता और निवेशकों के लिए सुलभ बनाना है. स्टॉक स्प्लिट के बाद छोटे निवेशक भी कंपनी के शेयर खरीद सकेंगे, जिससे बाजार में इसकी लिक्विडिटी बढ़ेगी.

Unison Metals Ltd के शेयर का हाल?

शुक्रवार, 31 अक्टूबर को यूनिसन मेटल्स के शेयर में 8.45 फीसदी की दमदार तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर 21.44 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुए. 6 महीने में स्टॉक में 14.89 फीसदी की गिरावट दिखी है. वहीं, 3 साल के दौरान वह 19 फीसदी तक चढ़ा है.

इन शॉर्ट…

अगर समग्र रूप से देखें तो HDFC AMC और Unison Metals दोनों ने नवंबर में निवेशकों के लिए अहम कॉर्पोरेट एक्शन घोषित किए हैं. जहां HDFC AMC अपने शेयरधारकों को मुफ्त में नए शेयर देकर पुरस्कृत कर रही है, वहीं Unison Metals अपने शेयरों को विभाजित करके उन्हें अधिक ट्रेडेबल बना रही है. इन दोनों कदमों से यह साफ है कि भारतीय कंपनियां अपने निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही हैं. HDFC AMC का बोनस इश्यू लंबी अवधि के निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जबकि Unison Metals का स्टॉक स्प्लिट इसे आम निवेशकों के लिए आकर्षक बनाएगा.

बोनस इश्यू किसे कहते हैं?

सबसे पहले बात करते हैं Bonus Issue की. जब कोई कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के नए शेयर देती है, तो उसे बोनस इश्यू कहा जाता है. यह कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति का संकेत होता है, क्योंकि यह दिखाता है कि कंपनी के पास पर्याप्त रिजर्व हैं जिन्हें वह अपने शेयरधारकों के साथ बांटना चाहती है. उदाहरण के लिए, अगर किसी कंपनी ने 1:1 बोनस घोषित किया है, तो इसका मतलब है कि आपके हर एक शेयर पर आपको एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा.

क्या है स्टॉक स्प्लिट?

इसके विपरीत, Stock Split में कंपनी अपने शेयरों को छोटे हिस्सों में बांट देती है, यानी शेयरों की संख्या तो बढ़ जाती है लेकिन उनकी फेस वैल्यू उतनी ही घट जाती है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि शेयर की कीमत कम होकर आम निवेशकों के लिए अधिक सुलभ बन सके और बाजार में उसकी लिक्विडिटी यानी ट्रेडिंग में आसानी बढ़े. अब बात करते हैं उन दो कंपनियों की जो नवंबर में इन कॉरपोरेट एक्शन्स के जरिए सुर्खियों में हैं.

ये भी पढ़ें-भाव ₹50 से कम, सोमवार को फोकस में रहेंगे इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयर; ₹335 करोड़ के FCCB जारी करेगी कंपनी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.