BSE का बड़ा फैसला! 60 कंपनियों के शेयरों की सर्किट लिमिट बदली, 3 नवंबर से लागू

प्राइस बैंड किसी शेयर के डेली के भाव में उतार-चढ़ाव की अधिकतम सीमा होती है. यानी, किसी स्टॉक की कीमत एक ही ट्रेडिंग सेशन में इस तय दायरे से ऊपर या नीचे नहीं जा सकती. इसे सर्किट लिमिट या डे प्राइस बैंड भी कहा जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य बाजार में अचानक आने वाले तेज मूवमेंट या हेरफेर पर नियंत्रण रखना है, ताकि निवेशकों के हितों की रक्षा की जा सके.

BSE का बड़ा एक्शन! Image Credit: Getty Images, canva

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने 60 कंपनियों के शेयरों की सर्किट लिमिट या प्राइस बैंड में बदलाव करने का निर्णय लिया है. यह नया नियम 3 नवंबर 2025 से लागू होगा. इस कदम का उद्देश्य बाजार में होने वाली असामान्य ट्रेडिंग गतिविधियों पर रोक लगाना और निवेशकों को संभावित जोखिमों से बचाना है. BSE अपने नियमित सर्विलांस मैकेनिज्म के तहत उन शेयरों पर नजर रखता है जिनमें कीमत या वॉल्यूम में अचानक तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. ऐसे मामलों में एक्सचेंज सुरक्षा के तौर पर संबंधित शेयरों की प्राइस बैंड लिमिट को 2 फीसदी, 5 फीसदी या 10 फीसदी तक घटा सकता है.

शेयरकरंट प्राइस बैंडरिवाइज्ड प्राइस बैंड
Alstone Textiles (India) Ltd105
Omega Interactive Technologies Ltd25
Ace Alpha Tech Ltd520
Achyut Healthcare Ltd25
Adcon Capital Services Ltd105
Addi Industries Ltd510
Amit Securities Ltd52
Anna Infrastructures Ltd105
Arunis Abode Ltd25
Atishay Ltd2010
Aztec Fluids & Machinery Ltd205
Bafna Pharmaceuticals Ltd25
Bisil Plast Ltd25
Blue Pearl Agriventures Ltd25
CMX Holdings Ltd25
Cubical Financial Services Ltd52
Cura Technologies Ltd25
Deepak Chemtex Ltd520
DELPHI WORLD MONEY LIMITED2010
Earthstahl & Alloys Ltd1020
Ekennis Software Service Ltd25
Essar Shipping Ltd205
Eurotex Industries and Exports Ltd205
Gagan Gases Ltd510
Groarc Industries India Ltd105
Hilltone Software and Gases Ltd25
Hypersoft Technologies Ltd25
Icon Facilitators Ltd520
India Lease Development Ltd25
Indian Link Chain Manufacturers Ltd25
Indo Borax & Chemicals Ltd520
Jay Ushin Ltd2010
Jayant Infratech Ltd105
Kaya Ltd25
Kesar Enterprises Ltd510
Khandelwal Extractions Ltd2010
Kreon Finnancial Services Ltd510
Krupalu Metals Ltd2010
LS Industries Ltd2010
Maxheights Infrastructure Ltd105
Midwest Gold Ltd25
Mish Designs Ltd105
Omax Autos Ltd510
Panth Infinity Ltd510
Precision Electronics Ltd25
Ramchandra Leasing & Finance Ltd25
Panabyte Technologies Ltd105
Remi Edelstahl Tubulars Ltd510
SAB Events & Governance Now Media Ltd25
Sattrix Information Security Ltd25
Scoobee Day Garments (India) Ltd2010
Senthil Infotek Ltd25
Shubham Polyspin Ltd2010
Sirohia & Sons Ltd1020
SKM Egg Products Export (India) Ltd520
Sri Chakra Cement Ltd25
Team India Guaranty Ltd25
Trident Texofab Ltd25
Trustedge Capital Ltd25
Yuranus Infrastructure Ltd25
सोर्स-BSE

इसे भी पढ़ें- इन 3 स्मॉल कैप का जलवा, रेवेन्यू ग्रोथ में बाजीगर! कर्ज भी ना के बराबर, रखें शेयरों पर नजर

क्या है प्राइस बैंड?

प्राइस बैंड किसी शेयर के डेली के भाव में उतार-चढ़ाव की अधिकतम सीमा होती है. यानी, किसी स्टॉक की कीमत एक ही ट्रेडिंग सेशन में इस तय दायरे से ऊपर या नीचे नहीं जा सकती. इसे सर्किट लिमिट या डे प्राइस बैंड भी कहा जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य बाजार में अचानक आने वाले तेज मूवमेंट या हेरफेर (manipulation) पर नियंत्रण रखना है, ताकि निवेशकों के हितों की रक्षा की जा सके.

इसे भी पढ़ें- कम दाम बड़ा धमाका, रॉकेट बना शेयर; EV कनेक्शन से लगाया 7200% की छलांग! मेक इन इंडिया का सपोर्ट

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.