Vodafone Idea में ₹52,800 करोड़ तक का आ सकता है निवेश, अमेरिकी कंपनी लगा रही दांव; शेयरों में हलचल!
Vi को मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक हजारों करोड़ रुपये के AGR बकाया चुकाने हैं. सुप्रीम कोर्ट से हाल में मिली आंशिक राहत के बाद भी अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह राहत सभी AGR बकायों पर लागू होगी या केवल 9,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मांग पर. दूरसंचार विभाग (DoT) पहले ही 84,000 करोड़ रुपये के बकाया पर राहत देने के कुछ विकल्प तैयार कर चुका है.
Vodafone Idea Share Price: टेलिकॉम सेक्टर में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म Tillman Global Holdings (TGH) भारत की टेलिकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) में 4-6 अरब डॉलर (लगभग 35,000-52,800 करोड़ रुपये) के निवेश पर बातचीत कर रही है. ET के मुताबिक, यह डील होने पर TGH कंपनी का नया प्रमोटर बन जाएगी और Aditya Birla Group तथा Vodafone Group से ऑपरेशनल कंट्रोल अपने हाथ में ले लेगी. हालांकि, यह निवेश तभी संभव होगा जब सरकार Vi की सभी देनदारियों, जैसे AGR (Adjusted Gross Revenue) और स्पेक्ट्रम भुगतान जैसी बकाया रकम पर एक कंप्रीहेंसिव रिलीफ पैकेज देती है. कंपनी के शेयरों ने हाल में ही अपना नया 52-वीक हाई बनाया है.
सरकार की मदद पर टिकी डील की सफलता
ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक, TGH सरकार से सभी बकाया रकम माफ करने की मांग नहीं कर रहा, बल्कि वह देयताओं के रिस्ट्रक्चरिंग की मांग कर रहा है ताकि Vi को कुछ राहत मिल सके. कंपनी ने सरकार को एक विस्तृत प्रस्ताव भी सौंपा है, जिसमें कहा गया है कि रिलीफ पैकेज मिलने की स्थिति में ही निवेश किया जाएगा, और निवेश की शर्त भी रिलीफ पैकेज से जुड़ी होगी. यदि सरकार Vi को वित्तीय राहत देने का निर्णय लेती है, तो यह डील आने वाले महीनों में फाइनल हो सकती है.
TGH का टेलिकॉम और इंफ्रा में मजबूत अनुभव
Tillman Global Holdings डिजिटल और एनर्जी ट्रांजिशन इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करती है. कंपनी के चेयरमैन और सीईओ संजीव आहुजा को फ्रेंच टेलिकॉम दिग्गज Orange के टर्नअराउंड (2003–2007) का श्रेय दिया जाता है. TGH के पास कई देशों में टेलिकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइबर और टावर एसेट्स में निवेश है, जिससे उसे Vi जैसी टेलिकॉम कंपनी को मैनेज करने की विशेषज्ञता हासिल है.
मौजूदा निवेश और वित्तीय स्थिति
Vodafone Idea ने पिछले साल 24,000 करोड़ रुपये जुटाए थे (फॉलो-ऑन और प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिये), लेकिन यह फंड कंपनी को मुश्किलों से बाहर नहीं निकाल पाया. कंपनी अब तक 25,000 करोड़ रुपये के कर्ज फंडिंग की योजना को भी पूरा नहीं कर पाई है. वर्तमान में सरकार के पास 48.99 फीसदी हिस्सेदारी है, जो उसने बकाया देनदारियों को इक्विटी में कंवर्ट करके हासिल की थी. वहीं, Aditya Birla Group के पास 9.50 फीसदी और Vodafone Group के पास 16.07 फीसदी हिस्सेदारी है. अगर TGH का निवेश होता है, तो मौजूदा प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी घटाकर बाहर निकल सकते हैं, जबकि सरकार की हिस्सेदारी भी निवेश के समय कुछ कम होगी, लेकिन वह 49 फीसदी से अधिक नहीं जाएगी.
Vi को राहत पैकेज की सख्त जरूरत
Vi को मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक हजारों करोड़ रुपये के AGR बकाया चुकाने हैं. सुप्रीम कोर्ट से हाल में मिली आंशिक राहत के बाद भी अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह राहत सभी AGR बकायों पर लागू होगी या केवल 9,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मांग पर. दूरसंचार विभाग (DoT) पहले ही 84,000 करोड़ रुपये के बकाया पर राहत देने के कुछ विकल्प तैयार कर चुका है.
इसे भी पढ़ें- 22 MoU पर साइन करते ही रॉकेट बना शेयर, 20% का लगा अपर सर्किट, क्या पकड़ेगा पुराना रफ्तार?
शेयर प्रदर्शन
- सोमवार को Vodafone Idea का शेयर 0.92 फीसदी बढ़कर 8.81 रुपये पर कामकाज कर रहा था. इस दौरान इसमें 745 मिलियन की वॉल्यूम देखने को मिली थी.
- पिछले एक सप्ताह में स्टॉक 8.42 फीसदी गिरा, जबकि पिछले तीन महीनों में 33.48 फीसदी की बढ़त दी है.
- पिछले एक साल में शेयर 4.26 फीसदी ऊपर रहा है और हाल ही में 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है.
इसे भी पढ़ें- कमाई के खदान बनेंगे ये 3 माइनिंग स्टॉक! 2026 बन सकता है टर्निंग प्वाइंट, रखें शेयरों पर नजर!
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.