1000 फीसदी से अधिक रिटर्न देने वाले शेयर में लगा अपर सर्किट, कीमत 60 रुपये से कम; जानें क्या करती है कंपनी
Multibagger Stock: शेयर सोमवार को बीएसई पर 57.73 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई लेवल को हिट किया. पिछले सप्ताह इस हॉस्पिटैलिटी कंपनी के शेयर में 29.91 फीसदी की वृद्धि हुई. स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स का शेयर सोमवार को बीएसई पर 57.73 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई लेवल को हिट किया.
Multibagger Stock: मल्टीबैगर स्टॉक स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स में सोमवार 3 नवंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा. राइटफेस्ट हॉस्पिटैलिटी एलएलपी (राइटफेस्ट) के पूर्ण स्वामित्व के अधिग्रहण की घोषणा के बाद से यह स्टॉक पांच से अधिक सत्रों से तेजी के मोड में है. इस शेयर की तेजी भारत में कैज़ुअल डाइनिंग, क्विक-सर्विस और टेक-ड्रिवेन फूड एक्सपीरियंस के तेजी से बदलते लैंडस्कैप में एक रणनीतिक ग्रोथ का संकेत देता है.
राइटफेस्ट के प्रतिष्ठित ब्रांड, लाइव म्यूजिक इवेंट और प्रीमियम वेन्यू पर इसे ऑफर करते हैं. कंपनी का लक्ष्य महानगरीय क्षेत्रों और लोकप्रिय अवकाश स्थलों में युवाओं और पर्यटकों की बढ़ती मांग को पूरा करना है.
क्या है कंपनी का प्लान?
इस रणनीतिक पहल के जरिए, स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स लिमिटेड न केवल एक फूड सर्विस यूनिट के रूप में डेवलप होने के लिए तैयार है, बल्कि एक लाइफस्टाइल ब्रांड के रूप में भी डेवलप होगा, जो डाइनिंग, नाइटलाइफ और एंटरटेनमेंट को शामिल करते हुए क्यूरेटेड अनुभव प्रदान करता है, जबकि ग्रोथ और एसेट्स-हल्की रेवेन्यू संभावनाओं को अनलॉक करता है.
1000 फीसदी से अधिक का उछाल
स्पाइस लाउंज फूड वर्क्स का शेयर सोमवार को बीएसई पर 57.73 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई लेवल को हिट किया. पिछले सप्ताह इस हॉस्पिटैलिटी कंपनी के शेयर में 29.91 फीसदी की वृद्धि हुई. पिछली तिमाही में शेयर में 44.79 फीसदी और पिछले वर्ष में 1085.3 फीसदी की बंपर तेजी आई है.
बोर्ड ने ब्लैकस्टोन मैनेजमेंट एलएलसी में मेजॉरिटी हिस्सेदारी के संभावित अधिग्रहण के संबंध में कंपनी की ओर से आकलन, समीक्षा और सूचित निर्णय लेने के लिए चेयरमैन एवं डायरेक्टर मोहन बाबू करजेला को अधिकृत किया है. मोहन बाबू करजेला को कानूनी, वित्तीय और रणनीतिक सलाहकारों के साथ मिलकर निवेश की शर्तों पर बातचीत करने और डील को अंतिम रूप देने का अधिकार दिया गया है.
कंपनी के फंडामेंटल
- मार्केट कैप 4,022 करोड़ रुपये.
- यह कंपनी स्मॉल-कैप/लोअर मिड-कैप कैटेगिरी में आती है.
- इस साइज की कंपनी में रिस्क अधिक होता है, लेकिन ग्रोथ की संभावना भी अधिक रहती है,
- स्टॉक का पीई रेश्यो 900 है, जो काफी अधिक है. इसका मतलब है कि कंपनी मुनाफा बहुत कम है या लगभग नहीं के बराबर है.
- शेयर प्राइस अभी काफी ओवरवेल्यूड दिखाई देता है.
- बुक वैल्यू 1.56 रुपये है. शेयर बुक वैल्यू से लगभग 37 गुना महंगा ट्रेड हो रहा है. यह ओवरवेल्यूएशन का इशारा है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.