Stocks to Watch: Titagarh Rail, NTPC Green Energy फोकस में रहेंगे ये शेयर, रखें नजर!
शेयर बाजार के लिए आज का दिन एक्शन से भरा रहने वाला है. कई दिग्गज कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं, वहीं कुछ कंपनियों को नए ऑर्डर और कॉन्ट्रैक्ट मिले हैं. साथ ही, कई मैनेजमेंट बदलाव और महत्वपूर्ण घोषणाएं भी निवेशकों की नजर में रहेंगी. आइए जानते हैं कौन से स्टॉक्स आज ट्रेंड में रह सकते हैं.
Stocks to Watch: पिछले कारोबारी दिन बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिली थी. निफ्टी 25800 के अहम लेवल को तोड़ दिया था, जिससे बाजार में थोड़ा दबाव बना हुआ है. आज का ट्रेडिंग सत्र कई बड़ी घोषणाओं, ऑर्डर जीत और तिमाही नतीजों से भरा रहेगा. निवेशकों की नजर Titan, Airtel, Tata Consumer, Titagarh Rail, Zen Tech और HUL जैसे प्रमुख स्टॉक्स पर टिकी रहेगी.
आज आने वाले नतीजे
आज जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे आने वाले हैं उनमें Bharti Airtel, Titan Company, Tata Consumer Products, Power Grid Corporation, Ambuja Cements, City Union Bank, Gland Pharma, JK Paper, Bharti Hexacom, Ajanta Pharma, Hitachi Energy India, Stove Kraft, Timken India, Westlife Foodworld, Wockhardt शामिल हैं.
Kotak Mahindra Bank
कोटक महिंद्रा बैंक की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर शांति एकाम्बरम ने 31 अक्टूबर को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद पद से इस्तीफा दे दिया है. अब वह बैंक की डायरेक्टर और डिप्टी एमडी नहीं रहेंगी.
Titagarh Rail Systems
टिटागढ़ रेल सिस्टम्स को मुंबई मेट्रो लाइन-5 के लिए MMRDA से 2,481 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट में 132 मेट्रो कोचों का डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग शामिल है, साथ ही 24.9 किलोमीटर ट्रैक के लिए सिग्नलिंग और 16 स्टेशनों पर टेलीकॉम सिस्टम लगाना भी शामिल है. यह कॉन्ट्रैक्ट 5 साल की मेंटेनेंस सर्विस के साथ आया है.
MapMyIndia (CE Info Systems)
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने Mappls MapMyIndia के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत DMRC का मेट्रो डेटा अब Mappls ऐप में इंटीग्रेट किया जाएगा, जिससे दिल्ली-एनसीआर में यात्रियों को यात्रा योजना और रूट जानकारी में सुविधा होगी.
Astra Microwave Products
Astra Rafael Comsys (कंपनी की जॉइंट वेंचर यूनिट) को रक्षा मंत्रालय से 285.56 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर भारतीय वायुसेना की विशेष इकाइयों के लिए कम्युनिकेशन सिस्टम्स और एक्सेसरीज की सप्लाई से जुड़ा है.
RailTel Corporation of India
रेलटेल कॉर्पोरेशन को राजस्थान काउंसिल ऑफ स्कूल एजुकेशन से 32.43 करोड़ रुपये का सर्विस कॉन्ट्रैक्ट मिला है.
Zen Technologies
जेन टेक्नोलॉजीज को रक्षा मंत्रालय से एंटी-ड्रोन सिस्टम्स के अपग्रेडेशन के लिए दो ऑर्डर मिले हैं, जिनकी कुल कीमत 289 करोड़ रुपये है.
NCC Ltd
NCC लिमिटेड को अक्टूबर महीने में 710 करोड़ रुपये के चार अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं. इनमें से 590.9 करोड़ रुपये बिल्डिंग डिविजन से जुड़े हैं, जबकि 119.1 करोड़ रुपये ट्रांसपोर्टेशन डिविजन से संबंधित हैं. यह ऑर्डर 25 अक्टूबर को मिले 6,828.94 करोड़ रुपये के मेगा ऑर्डर के अलावा हैं.
NTPC Green Energy
NTPC की सब्सिडियरी कंपनी NTPC Green Energy ने CtrlS Datacenters के साथ एक MoU साइन किया है. इसके तहत 2 गीगावाट या उससे अधिक क्षमता के नवीकरणीय ऊर्जा प्रोजेक्ट्स विकसित किए जाएंगे, जो CtrlS के डेटा सेंटर्स को देशभर में 24×7 ग्रीन पावर सप्लाई करेंगे.
Gujarat Gas
गुजरात गैस के चेयरमैन और डायरेक्टर पंकज जोशी ने 1 नवंबर से सुपरएन्यूएशन के चलते इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह मनोज़ कुमार दास को 2 नवंबर से नया चेयरमैन और एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया गया है.
AU Small Finance Bank
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के डिप्टी सीईओ राजीव यादव ने 31 अक्टूबर से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Zee Media Corporation
जी मीडिया कॉरपोरेशन के सीईओ करण अभिषेक सिंह ने 31 अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया है.
Hindustan Unilever
हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) को आयकर विभाग से FY 2020–21 के लिए 1,986.25 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड नोटिस मिली है. कंपनी ने कहा है कि वह इस मामले पर कानूनी सलाह लेकर उचित कदम उठाएगी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
मर्जर की खबर से उछला इस सरकारी बैंक का शेयर, ब्रोकरेज है बुलिश; कहा- खरीद लें… आएगी बंपर तेजी
कमाई के खदान बनेंगे ये 3 माइनिंग स्टॉक! 2026 बन सकता है टर्निंग प्वाइंट, रखें शेयरों पर नजर!
लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा गिरा, PSU बैंक उछला, Bank of Baroda में तूफानी तेजी
