लाल निशान में खुला बाजार, सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा गिरा, PSU बैंक उछला, Bank of Baroda में तूफानी तेजी
कुल मिलाकर, बाजार में हल्की कमजोरी देखने को मिली, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कुछ खरीदारी का माहौल बना रहा. इंडेक्स की बात करें तो मेटल, सरकारी बैंक और फार्मा के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 217.39 अंकों या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 83,721.32 पर खुला, जबकि निफ्टी 46.40 अंकों या 0.18 फीसदी टूटकर 25,675.70 के स्तर पर दिखाई दिया. मार्केट ब्रेड्थ थोड़ी पॉजिटिव रही.
Stock Market Opening Bell: ग्लोबल मार्केट से मिले मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने 3 नवंबर को कमजोर शुरुआत की. सेंसेक्स 217.39 अंकों या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 83,721.32 पर खुला, जबकि निफ्टी 46.40 अंकों या 0.18 फीसदी टूटकर 25,675.70 के स्तर पर दिखाई दिया. मार्केट ब्रेड्थ थोड़ी पॉजिटिव रही. निफ्टी के प्रमुख गेनर्स में श्रीराम फाइनेंस, हिंदाल्को इंडस्ट्रीज, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और ओएनजीसी शामिल रहे. वहीं, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, टाइटन कंपनी और जियो फाइनेंशियल टॉप लूजर्स की लिस्ट में रहे.Bank of Baroda में तूफानी तेजी
Bank of Baroda में तूफानी तेजी
आज के शुरुआती कारोबार में Bank of Baroda के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिली. इस दौरान शेयर 4 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 291.05 रुपये पर चला गया. इसके पीछे की वजह है कंपनी के तिमाही नतीजे. कंपनी के तिमाही नतीजों में मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.2 फीसदी घटकर 4,809.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही में 5,237.9 करोड़ रुपये था. वहीं, नेट इंटरेस्ट इनकम (Net Interest Income) 2.7 फीसदी बढ़कर 11,953.6 करोड़ पर पहुंच गई.
निफ्टी के टॉप गेनर

निफ्टी के टॉप लूजर

एशियन मार्केट का हाल ( 9:08 AM तक )
- गिफ्ट निफ्टी में 48 अंकों की तेजी देखने को मिली.
- जापान के निक्केई में 1052 अंकों की तूफानी तेजी देखने को मिली.
- सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम में 0.20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
- हैंग सेंग में 124 अंकों की तेजी रही थी.
- ताइवान के बाजारों में 21 अंकों की कमजोरी रही.
- कोरियाई बाजार कॉस्पी में ढ़ाई फीसदी की तेजी देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- इन 3 स्मॉल कैप का जलवा, रेवेन्यू ग्रोथ में बाजीगर! कर्ज भी ना के बराबर, रखें शेयरों पर नजर
शुक्रवार को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 465 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 31 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 465 अंक फिसलकर 83,938 पर और निफ्टी 155 अंक गिरकर 25,722 के स्तर पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में बाजार में करीब 800 अंकों का उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर करीब 4 फीसदी की बढ़त के साथ चमका. दूसरी ओर, जोमैटो, NTPC और कोटक बैंक के शेयरों में 3.5 फीसदी तक की गिरावट रही.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
सितंबर तिमाही में 39% गिरी मधुसूदन केला के पोर्टफोलियो की वैल्यू, ₹1500 करोड़ की आई गिरावट, इन शेयरों ने किया निराश
1000 फीसदी से अधिक रिटर्न देने वाले शेयर में लगा अपर सर्किट, कीमत 60 रुपये से कम; जानें क्या करती है कंपनी
Vodafone Idea में ₹52,800 करोड़ तक का आ सकता है निवेश, अमेरिकी कंपनी लगा रही दांव; शेयरों में हलचल!
