HDFC AMC के शेयरों में बंपर उछाल, कंपनी का मार्केट कैप पहली बार एक लाख करोड़ के पार
मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 576.61 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 436.52 करोड़ रुपये रहा था. बीएसई पर एचडीएफसी एएमसी का शेयर 5.45 फीसदी चढ़ा.

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के शेयरों में बुधवार को जोरदार तेजी आई है. दूसरी तिमाही में इस कंपनी ने मुनाफे में 32 फीसदी का बंपर उछाल दर्ज किया है. मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 576.61 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह 436.52 करोड़ रुपये रहा था. बीएसई पर एचडीएफसी एएमसी का शेयर 5.45 फीसदी चढ़कर 4797 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गए. बीते दिन स्टॉक 4548.65 रुपये पर क्लोज हुआ था.
मार्केट कैप एक लाख करोड़ के पार
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1.02 लाख करोड़ रुपये हो गया. यह पहला मौका है जब मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है. फर्म के कुल 0.32 लाख शेयरों का कारोबार हुआ, जिससे बीएसई पर 15.12 करोड़ रुपये का ट्रेड हुआ. शेयर दो साल में 151 फीसदी उछला और तीन साल में 61.60 फीसदी चढ़ा है.
टेक्नीकल चार्ट पर स्टॉक
एचडीएफसी एएमसी का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 61.7 पर है, जो संकेत देता है कि शेयर न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है. एचडीएफसी एएमसी के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.
कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोतरी
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 38 फीसदी बढ़कर 887.2 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 643 करोड़ रुपये था. इक्विटी मार्केट में कंपनी की हिस्सेदारी 12.9 फीसदी पर स्थिर रही, जबकि लोन बाजार में इसकी हिस्सेदारी 13.3 फीसदी से बढ़कर 13.5 फीसदी हो गई.
स्टॉक ने दिया बेहतर रिटर्न
एचडीएफसी एएमसी के शेयर ने इस साल निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिया है. एक महीने में शेयर में 7 फीसदी से अधिक और तीन महीनों में 16 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. एचडीएफसी एएमसी के शेयर की कीमत में इस साल अब तक 48 फीसदी से अधिक और पिछले एक साल की अवधि में 66 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है.
Latest Stories

फाइटर जेट की तरह भागा ये डिफेंस स्टॉक, 6 सेशन में 16% चढ़ा, ONGC से 200 करोड़ का मिला ठेका, राफेल डील से भी बूस्ट

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर में आएगी 34 फीसदी की तेजी, जोरदार है ऑर्डर बुक; ब्रोकरेज ने दिया तगड़ा टारगेट

3 साल में 300% मल्टीबैगर रिटर्न, अब इश्यू से जुटाए 248 करोड़; इस मरीन स्टॉक पर रखें नजर
