ब्रोकरेज फर्म ने इस NBFC को दी ‘BUY’ रेटिंग, शॉर्ट टर्म मे दमदार मुनाफा; जानें टारगेट प्राइस

सस्ती हाउसिंग फाइनेंस के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही होम फर्स्ट फाइनेंस ने मार्केट एक्सपर्ट्स का ध्यान खींचा है. कंपनी के मजबूत प्रदर्शन के चलते ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने इस कंपनी के स्टॉक्स को पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाने की राय दी है. जानें क्या है टारगेट प्राइस.

ब्रोकरेज हाउस ने इस कंपनी के शेयर पर लगाया दांव Image Credit: FreePik

बाजार में इस साल उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहा. भारत के लोकसभा चुनाव और अमेरिकी चुनाव का असर तमाम स्टॉक्स पर पड़ा. बिटक्वॉइन ने ट्रंप की जीत से तगड़ा उछाल देखा. Suzlon और Waaree Energies जैसे तमाम ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने निवेशकों को खूब पैसा कमा कर दिया. बाजार से कमाई करने के लिए बहुत जरूरी है कि निवेशक अपने पोर्टफोलियो में विश्वसनीय ब्रोकरेज हाउस की ओर से चुने गए स्टॉक्स को जगह दें. फिलहाल मोतीलाल ओसवाल ने NBFCs सेक्टर से जुड़ी कंपनी को ‘BUY’ रेटिंग दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि होम फर्स्ट फाइनेंस (Home First Finance) के पास विकास के लिए पर्याप्त संभावनाएं हैं और ऐसे में इस पर पैसे लगाना फायदे का सौदा हो सकता है.

क्यों मिल रही है BUY रेटिंग?

होम फर्स्ट फाइनेंस के प्रदर्शन और वित्तीय आंकड़ों पर नजर डालें तो कंपनी की बढ़त साफ झलकती है. होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के शेयर शुक्रवार को लगभग तीन फीसदी की बढ़त के साथ 1,029.90 रुपये पर बंद हुए. फर्म ने सितंबर 2026 तक इसका टारगेट प्राइस 1,250 रुपये तय किया है. यह आंकड़ा इसके मौजूदा मूल्य से 21.48 फीसदी अधिक है.

इसके साथ ही फर्म ने वित्त वर्ष 2024 से 2027 तक कंपनी की संपत्ति (AUM) में 29% की वार्षिक वृद्धि (CAGR) की उम्मीद की है. इसी दौरान शुद्ध मुनाफे (PAT) में 24% की बढ़त का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: ये एंटरनमेंट स्टॉक 2 साल में पैसा करा सकता है डबल, जानें क्यों ब्रोकरेज फर्म का बना पसंद

जोखिम और संभावनाएं

रिपोर्ट के मुताबिक, होम फर्स्ट का लोन देने का टेक्नॉलजी बेस्ड सिस्टम इसे कंप्टीशन में आगे रखता है. कंपनी ने अपने नेटवर्क का इस्तेमाल कर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में अपनी पहुंच बढ़ाई है. इसके साथ ही, नए बाजारों जैसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विस्तार से कंपनी का कारोबार और मजबूत होगा. विश्लेषकों का मानना है कि कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत है. इसका ऋण-इक्विटी अनुपात 3.7 गुना है और पूंजी पर्याप्तता अनुपात (CAR) 36.4% पर स्थिर है. हालांकि, कंपनी के सामने प्रतिस्पर्धा और ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव के जोखिम मौजूद हैं.

डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.

Latest Stories

जर्मनी की इस कंपनी में टाटा टेक्नोलॉजीज खरीदेगी पूरी हिस्सेदारी, ₹775 करोड़ में होगा सौदा; मंडे को दिखेगा असर!

ये PSU कंपनी देने वाली है 505% डिविडेंड, 5 साल में 1140% उछला शेयर; जानें रिकॉर्ड डेट

65 दिनों से लग रहा अपर सर्किट, टॉफी-चॉकलेट बनाने वाली इस कंपनी ने 5 साल में दिया 607% रिटर्न, फोकस में शेयर

इस ज्वेलरी कंपनी का बड़ा दांव! सऊदी अरब के ₹69000 करोड़ वाले लग्जरी मार्केट में करेगी एंट्री, शेयर पर रखें नजर

1611% चढ़ चुका है अडानी ग्रुप का ये स्टॉक, अब करेगी ₹26,482 करोड़ का निवेश; सोमवार को केंद्र में रहेंगे शेयर

जिस NBFC पर लगाया LIC ने दांव, सोमवार को उसे रखें फोकस में; FCCB कन्वर्जन, डिविडेंड रिकॉर्ड डेट से चर्चा में स्टॉक