अभी और कितना गिरेगा Suzlon का शेयर? Kalyan Jewellers पर एक्सपर्ट ने कही ये बात, जान लीजिए आप
Suzlon and Kalyan Jewellers Share: कभी सुजलॉन का स्टॉक 86 रुपये पर कारोबार कर रहा था और अब 52 रुपये की रेंज में आ गया है. दूसरी तरफ पिछले कुछ दिन कल्याण ज्वेलर्स के लिए मुश्किल बीते हैं और इसका असर शेयरों पर भी नजर आया है. इन दोनों शेयरों में निवेशकों को क्या करना चाहिए?

Suzlon and Kalyan Jewellers Share: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. कहां तो ये स्टॉक कभी 86 रुपये पर था और अब 52 रुपये की रेंज में आ गया है. दूसरी तरफ पिछले कुछ दिन कल्याण ज्वेलर्स के लिए मुश्किल बीते हैं और इसका असर शेयरों पर भी नजर आया है. हफ्ते भर में कल्याण ज्वेलर्स के शेयर 12 फीसदी से अधिक टूट हैं. कंपनी ने अपने ऊपर लगे आरोप पर सफाई भी दी है, लेकिन इससे शेयरों की चाल में कुछ खास बदलाव नहीं देखने को मिली है. ऐसे में क्या कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में नई खरीदारी करनी चाहिए. दूसरी तरफ सुजलॉन के शेयर में क्या कोई बाउंस बैक नजर आ रहा है… एक्सपर्ट से जान लेते हैं.
क्या सुजलॉन में आ सकती है बड़ी गिरावट?
लक्ष्मीश्री सिक्योरिटीज के HoR अंशुल जैन ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी के शेयर में 65.60 रुपये का ब्रेक डाउन है और 50.60 रुपये का टार्गेट खुला हुआ है. पिछले पांच दिनों स्टॉक 56 रुपये से 50 रुपये पर आ चुका है और अभी भी 50.60 रुपये पर जाते हुए दिख रहा है. अगर स्टॉक इस लेवल को तोड़ देता है, तो फिर स्टॉक में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. फिलहाल स्टॉक 50 रुपये से 50.60 पैसे की रेंज में स्टॉक नजर आ रहा है.
बाउंस बैक की उम्मीद
उन्होंने कहा कि 71 रुपये से ये स्टॉक नॉनस्टॉप गिरा है. लेकिन 50.60 रुपये से बाउंसबैक आनी चाहिए. ये बाउंस बैक 60 से 62 रुपये तक की आ सकती है. लेकिन ये तब होगा, जब 50-50.5 की रेंज में कोई रिजेक्शन कैंडल बनेगी. अगर ऐसा नहीं होता है, तो इस स्टॉक से बचना चाहिए.
पिछले छह महीने में सुजलॉन के शेयर में 18 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. महीने भर में ये स्टॉक 16 फीसदी से अधिक टूटा है और पांच दिनों में यह सात फीसदी टूट है. शुक्रवार को सुजल़ॉन के शेयर 2.82 फीसदी की गिरावट के साथ 52.78 रुपये पर बंद हुए थे.
कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में क्या करें?
मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी, प्रशांत तापसे ने कहा कि अभी कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में एंट्री नहीं लेनी चाहिए. वेट एंड वॉच की रणनीति अपनानी चाहिए. क्योंकि जो भी सवाल उठे हैं, उसको लेकर अभी पूरी तरह कुछ भी साफ तौर पर आउटपुट नहीं आए हैं. जो भी खबरें सोशल मीडिया पर आईं, उन्होंने उसे बेसलेस बताकर खारिज कर दिया है.
इसलिए जब स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाए, तो ही एंट्री लेनी चाहिए और इसके लिए एक क्वार्टर देना चाहिए. क्योंकि इन्वेंटरी वैल्युएशन को लेकर जो सवाल उठे हैं, अगले क्वार्टर के अंदर पूरी तरह से डिटेल्स सामने आ सकती है. इसके बाद ही कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए.
हफ्ते भर में बड़ी गिरावट?
कल्याण ज्वेलर्स के शेयर पिछले एक महीने में 36 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं. पिछले एक सप्ताह में स्टॉक में 12 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. शुक्रवार को कल्याण ज्वेलर्स के शेयर 4.06 फीसदी की गिरावट के साथ 458.75 रुपये पर क्लोज हुए.
डिस्क्लेमर– मनी9लाइव पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. वेबसाइट किसी भी नफा-नुकसान का जिम्मेदार नहीं होगी.
Latest Stories

FPI को मिल सकती है नॉन-कैश और नॉन-एग्री कमोडिटी डेरिवेटिव्स में ट्रेडिंग की मंजूरी, SEBI कर रहा विचार

प्रोडक्शन कैपिसिटी बढ़ाने के ऐलान के बाद रॉकेट बना ये शेयर, करीब 10% तक आया उछाल; रखें नजर

Closing Bell: US के साथ ट्रेड डील की उम्मीद से चहका बाजार, 1.40 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप
