NTPC और NTPC Green पर ICICI Securities का बड़ा दांव, दोनों कंपनियों ने बढ़ाई रफ्तार; जानें क्या है Target Price
ICICI Securities ने NTPC और NTPC Green Energy पर भरोसा जताते हुए दोनों कंपनियों के लिए नए टारगेट प्राइस जारी किए हैं. NTPC को 'Buy' रेटिंग और NTPC Green Energy को 'Add' रेटिंग दी गई है. ब्रोकरेज का मानना है कि पावर सेक्टर की बढ़ती मांग के बीच NTPC आने वाले सालों में अपनी क्षमता को तीन गुना कर सकता है.
NTPC & NTPC Green Target Price: भारत में बिजली की बढ़ती मांग और एनर्जी सेक्टर की दिशा में तेजी के बीच, दो दिग्गज कंपनियों NTPC और NTPC Green Energy Ltd (NGEL) पर ब्रोकरेज हाउस ICICI Securities ने अपने ताजा अनुमान जारी किए हैं. सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजों के बाद, ब्रोकरेज ने NTPC पर ‘Buy’ और NTPC Green Energy पर ‘Add’ रेटिंग दी है, साथ ही दोनों के लिए नए टारगेट प्राइस तय किए हैं.
NTPC Target Price 2025
ब्रोकरेज ने कहा कि भारत में बिजली की मांग हर साल 5-6 फीसदी की दर से बढ़ रही है, और ऐसे में स्टोरेज सॉल्यूशंस के आर्थिक रूप से व्यवहारिक बनने से पहले, देश को नई थर्मल कैपेसिटी जोड़नी पड़ेगी. NTPC इस दिशा में अहम भूमिका निभाने को तैयार है.
कंपनी ने अपनी कैपेसिटी विस्तार योजना को और आगे बढ़ाया है. अब वह FY32 तक अपनी कुल कैपेसिटी को 149GW तक ले जाने और FY37 तक इसे 244GW तक पहुंचाने की योजना बना रही है. इसमें से 60GW रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी FY32 तक और 120–130GW FY37 तक हासिल करने का टारगेट है. NTPC ग्रीन हाइड्रोजन, न्यूक्लियर एनर्जी और एनर्जी स्टोरेज जैसे सेक्टर में भी कदम बढ़ा रही है.
H1FY26 में कंपनी ने 4.4GW नई क्षमता जोड़ी है. वहीं, FY26 के लिए लक्ष्य 11.8GW से घटाकर 9.1GW कर दिया गया है. Q2FY26 में कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 6 फीसदी बढ़ा और एडजस्टेड प्रॉफिट में 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
ICICI Securities ने NTPC के लिए 439 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के थर्मल पावर बिजनेस को FY27E EPS के 15 गुना वैल्यूएशन पर आंका गया है. इसके साथ ही, NTPC Green Energy में हिस्सेदारी को 20 फीसदी डिस्काउंट के साथ जोड़ा गया है. कंपनी के शेयरों की बात करें तो बीते 5 साल में इसने निवेशकों को 280 फीसदी के लगभग रिटर्न दिया है. बीते शुक्रवार NTPC Ltd. के शेयर 336.85 रुपये पर बंद हुए.
NTPC Green Energy Target Price 2025
NTPC Green Energy Ltd (NGEL) के लिए ICICI Securities ने 120 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है और इसे ‘Add’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का ग्रीन एनर्जी डेवलपमेंट में अभी सीमित ट्रैक रिकॉर्ड है, लेकिन इसकी लोअर कैपिटल कॉस्ट और मजबूत स्पॉन्सर इसे लंबी अवधि में बढ़त दिला सकते हैं.
कंपनी ने FY25 में अब तक 1.65GW नई कैपेसिटी जोड़ी है, जिससे इसका ऑपरेशनल पोर्टफोलियो 7.6GW (6.1GW स्टेक-एडजस्टेड) तक पहुंच गया है. ब्रोकरेज ने इसके मौजूदा एसेट्स से लगभग 3,700 करोड़ रुपये का वार्षिक EBITDA आंका है. वहीं, 15.6GW की परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं जिनसे भविष्य में 12,800 करोड़ रुपये तक की EBITDA क्षमता जुड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: Q2 में इन 5 कंपनियों ने पलटा खेल! 1000% तक प्रॉफिट जंप से उड़ाए बाजार के होश; आप भी देखें ये स्टॉक लिस्ट
हालांकि, पिछले पांच तिमाहियों में कंपनी की कैपेसिटी एडिशन की रफ्तार थोड़ी धीमी रही है और FY26 के लिए गाइडेंस को 6GW से घटाकर 5.4GW कर दिया गया है. शेयरों की बात करें तो बीते साल नवंबर में लिस्ट हुए इस स्टॉक ने अबतक निवेशकों को 7 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. मौजूदा वक्त में इसके शेयर 103 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.