भारत-पाक टेंशन से टूटा बाजार, सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा फिसला, INDIAVIX दे रहा ये साइन

9 मई के कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत भारी बिकवाली के साथ हुई थी. इसका असर ये हुआ कि निफ्टी के लगभग सभी सेक्टर लाल निशान में थे. सुबह के 10:48 बजे तक सेंसेक्स 815 अंकों की गिरावट के साथ 79,524 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 256 अंक फिसलकर 24,013 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा सेंसेक्स के अधिकतर शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी.

बाजार में बिकवाली. Image Credit: Canva

Stock Market Opening Bell: भारत-पाक टेंशन की वजह से आज बाजार की शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई. फिर बाजार ने थोड़ी रिकवर दिखाई. सुबह के 10:48 बजे तक सेंसेक्स 815 अंकों की गिरावट के साथ 79,524 के लेवल पर था, वहीं निफ्टी 256 अंक फिसलकर 24,013 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स के अधिकतर शेयर में बिकवाली ( शुरुआती कारोबार के रूझान)

निफ्टी के टॉप-5 गेनर ( टाइटन के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी)

स्टॉकओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
TITAN3,367.003,530.003,354.203,369.303,511.204.21
LT3,331.003,477.003,331.003,323.903,428.403.14
BEL305316305307.15315.352.67
TATAMOTORS667.5701.3666682.856992.37
ASIANPAINT2,246.602,321.002,245.002,302.602,308.400.25
सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप-5 लूजर ( पावरग्रिड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में सबसे ज्यादा बिकवाली)

स्टॉकओपेन (₹)हाई (₹)लो (₹)पिछला बंद (₹)करंट भाव (₹)बदलाव (%)
POWERGRID300.00303.05298.15308.25298.85-3.05
JIOFIN244.10250.00244.10251.45245.90-2.21
ULTRACEMCO11,480.0011,558.0011,381.0011,631.0011,388.00-2.09
SHRIRAMFIN600612.35600615.8602.95-2.09
ICICIBANK1,415.201,419.901,402.401,435.501,407.60-1.94
सोर्स-NSE

INDIAVIX Index बता रहा बाजार में घबड़ाहट

सोर्स-TradingView

एशियाई बाजारों में गिरावट

गिफ्ट निफ्टी शुरुआती कारोबार में 194 अंकों की गिरावट के साथ 23,975 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही हैंग सेंग और कोस्पी में भी गिरावट देखने को मिली.

घरेलू निवेशकों ने की बिकवाली

बीते कारोबारी सत्र में बाजार में उतार-चढ़ाव रहा, लेकिन इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू संस्थागत निवेशकों की नेट वैल्यू पॉजिटिव रही थी. पिछले कारोबारी दिन यानी 8 मई को विदेशी निवेशकों ने इस दौरान कैश मार्केट में 22,365.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 20,357.57 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू निवेशकों की नेट वैल्यू नेगेटिव रही थी, मतलब खरीदारी से ज्यादा बिकवाली हावी रही थी.

कल बाजार में रहा था उतार-चढ़ाव

8 मई को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. अंत में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 412 अंक गिरकर 80,335 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 141 अंक गिरकर 24,274 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे. जोमैटो का शेयर 3.97 फीसदी फिसलकर बंद हुआ था. महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, मारुति और टाटा स्टील के शेयर 3.5 फीसदी तक नीचे बंद हुए थे. वहीं, HCL, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और टाइटन चढ़कर बंद हुए थे. इसके अलावा, निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में गिरावट रही. NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में रियल्टी 2.47 फीसदी, मेटल 2.09 फीसदी, हेल्थकेयर 1.95 फीसदी, ऑटो 1.90 फीसदी, फार्मा 1.62 फीसदी और सरकारी बैंकिंग इंडेक्स 1.35 फीसदी गिरकर बंद हुए. IT और मीडिया में मामूली तेजी रही.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.