ट्रंप के एक ऐलान से टूटा अमेरिकी बाजार, आज कैसी रहेगी मार्केट की शुरुआत? इस स्टॉक पर सभी की नजर
Share Market Today: मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में मिलाजुला रुख देखने को मिला. मिडकैप सेगमेंट ने बेहतर प्रदर्शन किया और बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.72 फीसदी की तेजी आई.हालांकि, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.70 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. आज के कारोबार में ये फैक्टर्स बाजार की चाल को प्रभावित कर सकते हैं.
Share Market Today: मंगलवार को सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुआ, जबकि निफ्टी 22,490 से ऊपर रहने में कामयाब रहा. आईटी और प्राइवेट बैंकिंग सेक्टरों में गिरावट देखी गई. संभावित अमेरिकी आर्थिक मंदी को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच वॉल स्ट्रीट की रातोंरात गिरावट के चलते भारतीय मार्केट का सेंटीमेंट सतर्क नजर आया. सेंसेक्स 12.85 अंक या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 74,102.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 37.60 अंक या 0.1 फीसदी की बढ़त के साथ 22,497.90 पर बंद हुआ. विदेशी निवेशकों ने आज भी बिकवाली की. 11 मार्च के कारोबारी सत्र के दौरान FII ने 8,214.3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,038.04 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. DII ने 10,895.6 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 8,893.8 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. बुधवार यानी आज शेयर मार्केट की चाल कैसी रहेगी?
ट्रेड टेंशन बढ़ा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के स्टील और एल्युमीनियम इंपोर्ट पर टैरिफ को 25 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की योजना की घोषणा की है, जिससे अमेरिका और उसके उत्तरी पड़ोसी कनाडा के बीच चल रहे व्यापार तनाव काफी बढ़ गया है. इस कदम को ओंटारियो द्वारा हाल ही में अमेरिका से बिजली आयात पर शुल्क लगाने के खिलाफ एक जवाबी कदम के रूप में देखा जा रहा है. टैरिफ बुधवार से प्रभावी होने वाले हैं.
महंगाई के आंकड़े आएंगे
बुधवार यानी आज भारत की महंगाई दर का डेटा आएगा. फरवरी 2025 के लिए कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) बेस्ड मुद्रास्फीति के आधिकारिक आंकड़े 12 मार्च को जारी किए जाएंगे. यह आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी समिति की 7 से 9 अप्रैल के बीच होने वाली बैठक से पहले आने वाला खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़ों का अंतिम सेट भी होगा.
एयरटेल के शेयर में दिख सकती है हलचल
टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारतीय एयरटेल ने मंगलवार को भारत में स्टारलिंक की हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू करने के लिए एलन मस्क की स्पेसएक्स के साथ साझेदारी की घोषणा की. देश में अपनी तरह का यह पहला समझौता स्पेसएक्स द्वारा भारत में स्टारलिंक सेवाओं को बेचने के लिए रेगुलेटरी अप्रूवल प्राप्त करने के अधीन है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस सहयोग का उद्देश्य स्टारलिंक की सैटेलाइट तकनीक इंट्रीगेटेड करके एयरटेल के कनेक्टिविटी समाधानों को बढ़ाना है.
अमेरिकी बाजार टूटा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अमेरिका में आने वाले कनाडाई स्टील और एल्युमीनियम पर अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के बाद मंगलवार को शेयरों में गिरावट आई. बाजार में फिर से टूट गया और S&P 500 में करेक्शन की संभावना बन गई.
Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज में 623 अंक या 1.5% की गिरावट आई, जो मार्च में 400 से अधिक अंकों की पांचवीं गिरावट थी. S&P 500 में 0.6% की गिरावट आई, जिससे फरवरी में पहुंचे ऑल टाइम हाई से इसकी गिरावट 10% पर आ गई, नैस्डैक कंपोजिट 0.6% कम पर कारोबार कर रहा था, जो करेक्शन जोन में और आगे बढ़ता हुआ नजर आया. टेक-हैवी इंडेक्स NASDAQ, जिसने पिछले तीन हफ्तों में बिक्री का खामियाजा झेला है, अपने उच्च स्तर से 14% नीचे है.
Latest Stories
IRFC और RVNL के शेयर का कैसा है फ्यूचर, बजट से पहले आएगी रैली या फिर और टूटेंगे स्टॉक्स, जानें- एक्सपर्ट की राय
Nifty Outlook 18 Dec: 20 और 50 EMA के बीच फंसा निफ्टी, 25700 के नीचे बढ़ेगा खतरा, नेगेटिव संकेत दे रहा RSI
इस शेयर में लगातार 8वें दिन लगा अपर सर्किट, सालभर में 1380% चढ़ा भाव, कंपनी को UAE से मिला है ₹875 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट
