भारत-अमेरिका ट्रेड डील की खबर से झूम उठे IT स्टॉक्स, इंफोसिस, HCL से लेकर TCS तक में तेजी, रॉकेट बना आईटी इंडेक्स
IT Stocks Today: भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही व्यापार समझौते के करीब पहुंचने की खबरों के बीच गुरुवार को आईटी शेयरों में 3 फीसदी तक की तेजी आई. बीएसई आईटी इंडेक्स 19 इंडेक्स में सबसे अधिक बढ़त वाला इंडेक्स रहा.

IT Stocks Today: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के जल्द होने की खबरों के बीच गुरुवार 23 अक्टूबर को आईटी शेयरों में जोरदार तेजी रही. इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टीसीएस और अन्य आईटी शेयरों में आई तेजी से निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.4 फीसदी तक उछल गया.
बीएसई आईटी इंडेक्स 19 इंडेक्स में सबसे अधिक बढ़त वाला इंडेक्स रहा, जो 611 अंक बढ़कर 35,716 पर पहुंच गया. निफ्टी आईटी इंडेक्स भी शुरुआती कारोबार में 628 अंक बढ़कर 35,927 पर पहुंच गया. सेंसेक्स पर सबसे ज़्यादा बढ़त वाले आईटी शेयर इंफोसिस (3.20%), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (2.03%), टेक महिंद्रा (1.53%) और टीसीएस (1.38%) रहे.
इंफोसिस में जोरदार तेजी
निफ्टी आईटी इंडेक्स में इंफोसिस में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई, जिसके शेयर की कीमत में 3.7% तक की बढ़ोतरी हुई. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एम्फैसिस, टेक महिंद्रा, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, निफ्टी आईटी इंडेक्स में अन्य टॉप गेनर स्टॉक्स रहे, जिनमें से प्रत्येक में 2 फीसदी से अधिक की तेजी आई. कोफोर्ज, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एलटीआई माइंडट्री में 1 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई.
कितना नीचे है आईटी सेक्टर?
दिलचस्प बात यह है कि इस साल भारत-अमेरिका टैरिफ विवाद और कमजोर तिमाही आय का सबसे ज्यादा असर आईटी शेयरों पर पड़ा है. आज की तेजी के बावजूद, निफ्टी आईटी इंडेक्स साल-दर-साल आधार पर 16.76% नीचे है. इसी तरह, बीएसई आईटी इंडेक्स 2025 में 18.21% गिर चुका है.
आईटी सर्विस एक्सपोर्ट का हिस्सा
भारत के कुल आईटी और सॉफ्टवेयर सर्विस एक्सपोर्ट में अमेरिका का एक बड़ा हिस्सा है. कुछ अनुमानों के अनुसार, भारत के कुल आईटी एक्सपोर्ट रेवेन्यू में अमेरिका का हिस्सा 70 फीसदी तक हो सकता है. नॉन-आईटी सेक्टर्स सहित, भारत का अमेरिका को कुल निर्यात, आईटी क्षेत्र की तुलना में बहुत कम है.
Latest Stories

दूध के कारोबार में पैसे छाप रही ये 3 कंपनियां, 2 पर कर्ज ना के बराबर, सिंगापुर तक फैला है साम्राज्य, मार्केट ग्रोथ दमदार

शेयर इंडिया सिक्योरिटीज का धमाका! FCCBs से फंड जुटाने और डिविडेंड का ऐलान, 5 साल में 860% का रिटर्न!

BSE ने लॉन्च किया नया Multicap Consumption Index, अब FMCG कंपनियों की दिखेगी असली रफ्तार
